Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 2 Release Date: ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives of Bollywood Wives ) की सीजन 2 जल्द ही दर्शकों का एक बार फिर मनोरंजर करने आ लौट रहा है। निर्माता व निर्देशक करण जौहर ने सीजन 2 का पोस्टर जारी किया है। नीलम कोठारी (Neelam Kothari), भावना पांडे, महीप कपूर और सीमा सचदेव स्टारर यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इंस्टाग्राम पर इस वेब सीरीज के मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने रिलीज डेट (The Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2 release date) का ऐलान भी कर दिया है।
साल 2020 में रिलीज हुए फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के पहले सीजन में नीलम कोठारी, सीमा खान, महीप कपूर और भावना पांडे मुख्य भूमिका में थीं। यह सीरीज इन चारों महिलाओं के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कई पहलुओं को उजागर करती है इस सीरीज (The Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2 cast) में भी इन महिलाओं के ग्लैमरस और अट्रक्टिव लाइफ को दिखाया गया है।
फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (The Fabulous Lives of Bollywood Wives Season ) की दूसरी सीरीज भी रिलीज होने वाली है। फरवरी 2022 में दूसरे सीजन का शूटिंग खत्म होने के बाद से फैंस इस सीरीज का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2 सितंबर 2022 को यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज (The Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2 release date) होगी।
View this post on Instagram
वेब सीरीज में नीलम कोठारी एक एक्ट्रेस हैं और एक्टर समीर सोनी की वाइफ हैं, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे, संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेव की दोस्ती देखने को मिलेगी। इन चारों स्टार वाइफ की दोस्ती की मिसाल बॉलीवुड के गलियारों में दी जाती है। वेब सीरीज में दिखाया गया है कि इंडस्ट्री में शुरुआती दौर से लेकर अब तक सभी ने एक दूसरे का साथ निभाया है और समय के साथ इन चारों महिलाओं की फ्रेंडशिप और मजबूत होती जा रही है।
बॉलीवुड की ग्लैमरस लाइफ स्टाइल
View this post on Instagram
इस बेव सीरीज (Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2) में दिखाया जाता है कि बॉलीवुड के स्टार्स की वाइफ की लाइफ स्टाइल कैसी होती हैं जिनके हस्बैंड खुद भी बड़े बड़े स्टार्स होते हैं उन्हें किस तरह डे टू डे लाइफ हैंडल करनी पड़ती है। इसके अलावा वह खुद क्या करती हैं, कैसे बच्चों और फैमिली के बीच अपनी अलग पहचान बनाती हैं।