Falguni Pathak: हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक का एक गाना रिक्रिएट किया था. जिसे लेकर वह लगातार विवादों में घिरी हुई है. नेहा कक्कड़ ने हाल ही में ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने का रीमेक बनाया था. इस गाने को लेकर नेहा को सोशल मीडिया फैंस से भी ट्रोल होना पड़ा है.इसके बाद अब फाल्गुनी पाठक ने भी नेहा को आड़े हाथ ले लिया है. उन्होंने नेहा को लेकर अपनी नाराजगी जहीर की है. उन्होंने कहा कि इसने पूरे गाने को बर्बाद कर दिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से नेहा कक्कड़ ने ये गाना गाया है तब से ही वह विवादों में घिरी हुई है. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनके गाने की फैंस जमकर आलोचना कर रहे है.सोशल मीडिया परियोजनाएं तो नेहा कक्कड़ को 7 साल कैद में रखने की मांग भी कर डाली. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस ने नेहा कक्कड़ को उनके बचपन के फेवरेट गाने को बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराया है.
इस गाने की असली सिंगर फाल्गुनी पाठक भी अब हंस के समर्थन में उतर आई हैं. फाल्गुनी पाठक ने भी सोशल मीडिया यूजर्स का समर्थन करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में फाल्गुनी पाठक ने फैंस के रिएक्शन शेयर किए हैं. इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट में सोशल मीडिया यूजर्स नेहा कक्कड़ को मैंने पायल है छनकाई गाने के रीमिक्स को लेकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. फैंस ने यहां तक कह दिया कि हमारी बचपन की यादों को खराब मत करो.
she’s reposting all the stories hating on neha kakkar😭😂 https://t.co/8Ts4zelQk6 pic.twitter.com/OhmSiwIP3U
— shravs🍃 (@alagaasman) September 22, 2022
इसके अलावा एक यूजर ने तो जबरदस्त कमेंट करते हुए लिखा कि बच्चों के भविष्य के साथ चंद पैसों के लिए खिलवाड़ मत करो. इन सभी कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर फाल्गुनी पाठक ने अपनी पोस्ट में शेयर किया है.
इस गाने को कई अलग-अलग बोल दिए गए हैं. लेकिन इसका नाम ‘ओ सजना’ है. नेहा कक्कड़ ने यह गाना गाया है तो तनिष्क बागची ने इसमें संगीत दिया है. इस गाने को रोमांटिक लव स्टोरी पर आजमाया गया है. नेहा कक्कड़ द्वारा गाए गए इस गाने में आपको प्रियांक शर्मा, नेहा कक्कड़ और धनश्री वर्मा के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं. वैसे इस गाने को एक खूबसूरत लव स्टोरी के ऊपर फिल्माया गया है.