मशहूर कोरियोग्राफर शिव शंकर का निधन, सोनू सूद, प्रभु देवा समेत इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Shilpi Soni
4 Min Read

कोरोना वायरस महामारी के बीचे बीते दो साल फिल्म और टेलीविजन की दुनिया पर बेहद भारी गुजरे हैं। इन दो सालों के दौरान फिल्म जगत ने ऋषि कूपर, इरफान, खान, सुशांत सिंह राजपूत, दिलीप कुमार और सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को खो दिया। इस बीच फिल्म जगत से एक और बुरी खबर आई है। मशहूर कोरियोग्राफर शिवशंकर का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। 72 वर्षीय शिवशंकर पिछले कई दिनों से हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था।

छोटे बेटे ने मांगी थी परिवार के लिए मदद

 

आपको बता दें कि अभी हाल ही में खबर आई थी कि शिवशंकर हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इन मुश्किल हालात में शिवशंकर के छोटे बेटे अजय कृष्ण ने अपने पिता, मां और भाई के इलाज को लेकर मदद भी मांगी थी। इसके बाद जब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद तक शिवशंकर की खबर पहुंची तो उन्होंने तुरंत उनके बेटे अजय से संपर्क साधा और परिवार के इलाज के लिए मदद की।

जीत चुके हैं नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड

तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के अंदर कोरियोग्राफर शिवशंकर एक जाना-पहचाना नाम थे। 7 दिसंबर 1948 को चेन्नई में जन्मे शिवशंकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर की थी। इसके बाद कुरुविकुडु, मन्ना वासनाई, साताई इलथा पंबारम और खैदी जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने खुद कोरियोग्राफर का काम किया। कोरियोग्राफी के अलावा शिवशंकर ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया।

800 फिल्मों में अपनी ताल पर स्टार्स को नचाने वाले शिव शंकर एस.एस राजामौली की फिल्म ‘मगधीरा’ में ‘धीरा-धीरा’ गाने की कोरियेग्राफी के लिए ‘नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड’ भी जीत चुके हैं।

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

शिव शंकर ने निधन पर सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर लिखा, “शिव शंकर मास्टर जी के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया। हमने उन्हेंने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंज़ूर था। हम हमेशा आपको मिस करेंगे मास्टर जी। भगवान उनके परिवार को इस दुख से लड़ने की ताकत दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर।”

‘बाहुबली’ निर्देशक एस.एस राजामौली ने ट्वीट कर लिखा, “ये जानकर बहुत दुख हुआ कि मास्टर गुरू शिव शंकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। मगधीरा में उनके साथ काम करना एक यादगार तजुर्बा रहा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

प्रभुदेवा ने लिखा, “शिव शंकर मास्टरजी के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। गहरी संवेदना, उनकी आत्मा को शांति मिले।

खुशबू सुंदर ने ट्वीट किया, “हमने आज एक महान प्रतिभा को खो दिया है। कोरियोग्राफर #शिवशंकर मास्टर। उनके साथ दर्जनों गाने किए हैं। मैं विशेष रूप से उनसे कोरियोग्राफ गाने के लिए कहता हूं जिनमें मस्ती, रोमांस और नृत्य होता है। आप बहुत याद आएंगे मास्टर जी ।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *