अनुपमा बनी नंबर वन, सई को ही नहीं बल्कि जेठालाल को भी छोड़ दिया पीछे

Muskan Baslas
3 Min Read

अनुपमा सीरियल : हर घर की महिलाएं हिंदी सीरियल को काफी पसंद करती हैं. आजकल अनुपमा सीरियल ( TV Serial anupama )  के चर्चे हर जगह हैं. छोटे पर्दे की बहुओं ने अपनी जगह हर घर में बना ली है फिर चाहे वह अनुपमा सीरियल की अनुपमा हो या फिर यह रिश्ता क्या कहलाता है ( yeh rishta kya kehlata hai ) की अक्षरा, जहां एक ओर अनुपमा सीरिअल की लीड ऐक्ट्रेस अनुपमा अपनी निजी जिंदगी में संघर्ष कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर अभिमन्यु की कहानी भी एक नया मोड़ ले चुकी है. हाल ही में मीडिया इन साइट्स ओरमैक्स में दिसंबर 2022 के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर की लिस्ट जारी की थी जिसमें अनुपमा ने बाजी मार ली है.

अनुपमा निकल गईं सबसे आगे

ओरमैक्स की लिस्ट की बात की जाए तो दिसंबर 2022 के अनुसार सबसे फेमस फिक्शनल कैरक्टर में पहले स्थान पर रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का नाम आता है. अनुपमा सिर्फ स्टार प्लस की ही नहीं बल्कि हर घर की चहेती बन चुकी हैं.

जहां एक ओर पहले स्थान पर अनुपमा हैं वहीं दूसरे स्थान पर तारक मेहता के उल्टा चश्मा सीरिअल के जेठालाल लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. तीसरे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में सीरियल की सई ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है.

आपको बता दें कि इस लिस्ट के अनुसार स्टार प्लस के सीरियल टॉप पर हैं.

अक्षरा ने भी मार ली बाज़ी

चौथे नंबर पर यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल भी सभी का फेवरेट बना हुआ है. जिसमें अक्षरा यानी प्रणाली राठौर ( pranali rathour as akshara )  के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है. वही पांचवी नंबर पर सिम्बुल तौकीर खान ( sumbul taukeer khan ) लोगों की पसंद बनी हुई है जो इमली का किरदार निभा रही थीं.

फ़िलहाल वह बिग बॉस के घर में नजर आ रही है. इस लिस्ट में छोटे पर्दे ने जहां एक ओर तहलका मचा दिया है वहीं दूसरी ओर अगर बात बड़े पर्दे की करें तो सबसे पहले स्थान पर अक्षय कुमार ने बाजी मार ली है. अब देखना यह है कि रूपाली गांगुली ( rupali ganguli as anupama ) और अक्षय कुमार कब तक पहले पायदान पर अपना पैर जमाए रखते हैं.

Read More : 

बैकलेस गाउन पहनकर मलाइका ने बटोरी सुर्खियां, मदहोश कर देती हैं इस एक्ट्रेस की अदाएं

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *