नवरात्रि के पावन अवसर पर आपका दिल जीत लेंगे यह भोजपुरी गाने, आइए जानते हैं

Muskan Baslas
4 Min Read

Famous Bhojpuri Bhakti Song : साल 2023 में 22 मार्च से नवरात्रि का त्यौहार ( navratri2023 )शुरू हो गया है. ऐसे में माता रानी के भक्त उनके भजन सुनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. नवरात्रि के दिन लोगों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. किसी किसी जगह पर तो नवरात्रि धूमधाम से बिल्कुल शादी ब्याह की तरह मनाई जाती है. आज हम आपको माता रानी के भक्तों के लिए एक ऐसे ही भोजपुरी गानों की प्ले लिस्ट ( bhojpuri bhakti song playlist )  बताने जा रहे हैं. जिन्हें सुनकर आप माता रानी की भक्ति में खो जाएंगे. आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार ( bhojpuri song ) अक्षरा सिंह के साथ साथ ऐसे कई स्टार रहे हैं जिन्होंने माता रानी के कई लोकप्रिय गाने किए हैं लेकिन यह कुछ गाने बिल्कुल धूम मचाने देने वाले थे.

अंगना लिपाई ऐ मैया

अगर आप भी माता के गाने के शौकीन हैं तो आपने यह भोजपुरी गाना तो जरूर सुना होगा. यह गाना पवन सिंह ने गाया है. नवरात्रि के मौके पर यह गाना आपको अक्सर सुनने को मिलेगा.

माई के चुनरी चढ़ावानी

लोगों को माता रानी के भोजपुरी गाने पसंद आते हैं. लेकिन उनमें से यह गाना लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है. हर धार्मिक स्थल पर आप इस गाने को आसानी से सुन सकते हैं. लोग इस गाने को सुनते ही माता रानी की भक्ति में पूरी तरीके से डूब जाते हैं.

चुनरिया ले ले

आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह के अलावा खेसारी लाल यादव ( khesari laal yadav song ) के गाने भी काफी ज्यादा मशहूर हैं. लोगों को खेसारी लाल यादव के गाने काफी ज्यादा पसंद भी आते हैं. यह अपने गानों के माध्यम से काफी प्यार भी बटोरते हैं. इस गाने को जितना भोजपुरी दर्शक पसंद करते हैं उतना ही पसंद हिंदी गानों के शौकीन भक्तों द्वारा किया जाता है.

द्वारा जगराता हुई

यदि कोई भी भक्त अपने घर में जगराता रखता है तो वहां भोजपुरी गाने ना हों, ऐसा हो ही नहीं सकता. अपने आंगन में जगराता रखने वालों के घर में यह गाने जरूर बजते हैं. खेसारी लाल यादव के इस गाने के लोग काफी ज्यादा दीवाने हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस पॉपुलर भक्ति गीत ने 120 मिलीयन तक के व्यू बटोरे हैं.

सातो बहिनिया

जहां एक और खेसारी लाल यादव के गाने लोगों को पसंद है. वहीं दूसरी और पवन सिंह ( pawan singh bhakti song ) भी अपने गानों से अलग ही कमाल दिखाते हैं. पवन सिंह के इस गाने को बजाने से ही दर्शक माता की भक्ति में पूरी तरीके से डूब जाते हैं. माता रानी के भक्तों में इस गाने को सुनकर अलग ही जोश देखने को मिलता है. आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह की आवाज में अलग ही जादू है.

Read More : 

ईशा गुप्ता का यह बिकनी पोज देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पिक्चर्स हुए वायरल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *