हाल ही में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र देखने पहुंचे ऋतिक रोशन। फ़िल्म तो उन्होंने बहुत एन्जॉय किया पर जैसे ही वे सिनेमा हॉल के बाहर आए एक फैन ने उनका मूड खराब कर दिया। दरअसल पूरा मामला ये है की ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटे ऋदान ओर रिहान के साथ ब्रह्मास्त्र देखने सिनेमा हॉल पहुंचे, उन्होंने मूवी एन्जॉय किया और काफी खुश नजर आ रहे थे। पर वे जैसे ही अपनी गाड़ी की तरफ बढ़े वैसे ही एक फैन जबरदस्ती उनके साथ सेल्फी लेने के के लिए वहाँ पहुँच गया,ऋतिक यह देखकर थोड़ा गुस्से में आ गए।
यह पूरा वाकया का वीडियो बाहर आया, उसमें ऋतिक रोशन अपनी गाड़ी के बाहर खड़े दिखे जा सकते हैं। जैसे ही उनके दोनों बेटे कार में बैठ बैठते हैं तभी वह फैन ऋतिक की सिक्योरिटी को तोड़कर जबरदस्ती उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। ऋतिक के सुरक्षाकर्मी उसे खींचकर पीछे करते है, यह देख ऋतिक भी युवक पर भड़कते हुए उसे गुस्से से डांटते हुए कहा “क्या कर रहा है तू? क्या कर रहा है?” यह वीडियो बहुत ही कम समय में वायरल हो चुका है इसे देख लोगों ने ऋतिक का सपोर्ट करते हुए ऐसे फैन्स से अपील की है की इस तरह की हरकत परिवार की मौजूदगी में दोबारा ना करें।
Must Read: गदर फिल्म में सनी देओल के खास दोस्त आज किस हाल में हैं , क्यों नहीं दिखाई दे रहे फिल्मो में ?
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने ऐसे फैन्स को नसीहत देते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने की सलाह दी। वहीं एक यूजर ने लिखा “लोग हर तरह से बॉलीवुड बायकॉट करने की बात करते हैं फिर भी लोग ऐक्टर्स के साथ सेल्फी लेने के बेताब होते हैं” तो दूसरे ने लिखा कि” एक सेलिब्रेट होने का यही दुख है उसकी प्राइवेसी बिलकुल खत्म हो जाती है”।वही एक यूजर ने उस फैन की आलोचना करते हुए उसे ऐसा दोबारा न करने का सुझाव दिया।
रितिक की फिल्मों की बात करें तो सितंबर को उनकी फ़िल्म विक्रम वेधा रिलीज होने वाली है। इस फ़िल्म में उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे नजर आने वाले हैं। इस ट्रेलर लोगों ने काफी पसंद किया है। और बड़ी ही बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके अलावा क्रिश 4 और फाइटर, जिसमें दीपिका पादुकोण उनके साथ दिखेंगी,आने वाली है।
View this post on Instagram
Must Read:जब सैफ अली खान की पहली फिल्म रिलीज़ हुई थी तब करीना कपूर ऐसी दिखती थी