टीवी की जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपने बेटे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं फैंस भी इन तस्वीरों को देखकर काफी खुश हैं. हाल ही में भारती सिंह ने अपने बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं, इतना ही नहीं फैंस हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के बेटे पर फिदा हो गए हैं. वह उनकी इन तस्वीरों को खुलकर पसंद कर रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल, भारती सिंह जब से मां बनी हैं तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली झलक फैंस को दिखाई थी, जिसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने बेटे की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं भारती ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। वहां वह उसे गोला कहती है।
भारती ने शेयर की बेटे की तस्वीर
दरअसल भारती सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर अपने बेटे गोला की ये सुपर क्यूट तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। जिसके बाद से ही फैंस भारती और हर्ष लिंबाचिया के बेटे की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं। देखिए ये तस्वीर…
फैंस को पसंद आया गोला का नया रूप
अपने बेटे की जोकर वाली फोटो शेयर करते हुए भारती सिंह ने कैप्शन में नजर और हार्ट वाली इमोजी लगाई है. इससे पहले कॉमेडियन ने पति हर्ष के साथ भी एक मजेदार वीडियो शेयर की थी जिसमें दोनों फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे. आपको बता दें कि हाल ही में हर्ष और भारती ने फैंस को बेटे का चेहरा दिखाया था.
हर मां इस बात से डरती है कि कहीं उसके बच्चे को किसी की नजर ना लग जाए, फिर जब बेटा इतना क्यूट हो तो डरना और भी लाजमी है। इसलिए भारती ने भी अपने बेटे की जोकर वाली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में नजर और हार्ट वाली इमोजी लगाई है।