टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली हिना खान अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ वो अपनी ग्लैमरस इमेज को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। संस्कारी बहू का किरदार निभानेवाली हिना अब सेक्सी बेब बन गई हैं। सोशल मीडिया एक्टिव रहने वाली हिना खान आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। जिसे देखकर उनके फैंस आहें भरने लगते हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका किलर लुक नजर आ रहा है।
हिना खान पर वेस्टर्न ड्रेस से लेकर इंडियन आउटफिट खूब जंचते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने जो तस्वीर शेयर की हैं वो डिजाइनर साड़ी में दिख रही हैं। वो इस आउटफिट में कहर ढाह रही हैं।हिना खान ने जो साड़ी पहनी हैं वो इंडो-वेस्टर्न लुक पर डिजाइन की गई हैं। फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने इसे बनाया है। साड़ी का पल्लू बेहद ही स्टाइल से बनाया गया है। ढेर सारी नीले रंग की मैटेलिक पत्तियों को जोड़कर पल्लू को बनाया गया था, जो पीछे तक जाते हुए फ्लोरलेंथ था।
वहीं, वर्टिकल पैटर्न में प्लीट्स नजर आ रही है। जिसकी वजह से हिना का फिगर सही से हाइलाइट हो रहा है। उनकी पतली कमर इसमें दिखाई दे रही है।हिना खान ने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए कानों में सिल्वर ड्रॉपडाउन ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग्स पहनी थी।
मेकअप के लिए एक्ट्रेस ने सटल आई-शैडो, कोहल्ड आईज, डार्क आई-ब्रोज, मस्कारा, पीच शेड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स करती नजर आईं। उन्होंने बालों को साइड पार्टेड करते हुए बन में स्टाइल किया था।वर्कफ्रंट पर हिना खान इन दिनों कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रही हैं। उन्हें पिछली बार शाहीर शेख के साथ ‘मोहब्बत है’ म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। इसके अलावा ‘मैं भी बर्बाद हूं’ में वो अंगद बेदी के साथ नजर आईं थी।