मशहूर कोरियोग्राफर डायरेक्टर फराह खान ने शिरीष कुंदर के साथ शादी रचाई । इन दोनों ने अलग-अलग बैकग्राउंड के होकर भी एक दूसरे को अपना लाइफ पार्टनर चुना।बता दे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले शिरीष कुंदर इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर हुआ करते थे। शिरीष ने मोटरोला कंपनी में 4 साल तक काम किया। लेकिन शिरीष का ध्यान बॉलीवुड की तरफ चला गया और उन्होंने एक्टर बनने की ठानी। इसलिए अपना बैग पैक करके वो सपनों की नगरी मुंबई आ गए।
पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए बॉलीवुड की राह आसान ना थी। लिहाजा उन्होंने पहले एडिटिंग सीखी और फिल्मों को एडिट करने लगे। इसी दौरान फिल्म मैं हूं ना के लिए उनके पास ऑफर आया। शिरीष कुंदर से पहली बार फराह खान की मुलाकात फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर ही हुई थी । सेट पर जब फराह पर शिरीष की नजर पड़ी तो वो उन्हें देखते रह गए। फराह के लिए उनके मन में पहले ही दिन से प्यार उमड़ आया। इसलिए जब काम के लिए कम सैलरी ऑफर हुई तो शिरीष ने देर ना करते हुए हामी भर दी।लेकिन शिरीष की फीलिंग्स के बारे में फराह को बिल्कुल भी पता नहीं था। आज हम आपको बताएंगे कैसे फराह खान और शिरीष के बीच नजदीकियां बढ़ी और बात शादी पर जाकर खत्म हो गई ।
बता दें फिल्म मैं हूं ना कि सेट पर ही फराह खान और शिरीष कुंदर के बीच प्यार पनपा था। सेट पर फराह खान और शिरीष कुंदर के बीच लड़ाई भी हो जाया करती थी। इस दौरान शिरीष ने एक दिन ठाना और अपने दिल की बात फराह के सामने रख दी। शिरीष बड़े ही प्यार भरे अंदाज में फराह के पास गए और वो कह दिया जिसके बाद फराह के दिल में शिरीष के लिए पहली बार प्यार पनपा। शिरीष ने फिल्म में काम करने की वजह और फराह के बारे में दिल की फिलिंग्स को बताया।उन्होंने फराह को प्रपोज करते हुए कहा यदि वो उन्हें पसंद नहीं करती तो मना कर दे, और यदि करती है तो वो शादी के लिए तैयार हैं। क्योंकि इस तरह से दूर से देखकर वो अपना टाइम खराब नहीं करना चाहते।
तीन बार की थी शादी
बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि शिरीष की उम्र 25 साल की थी जब उन्होंने फराह से साल 2004 में शादी की। दोनों ने तीन बार शादी की। पहले रजिस्टर्ड मैरिज,फिर साउथ इंडियन और उसके बाद निकाह पढ़ा गया।