बॉलीवुड सेलेब्रिटीज फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर आज यानी 19 फरवरी को शादी कर चुके हैं. दोनों ने बेहद सिंपल अंदाज में अपने करीबियों के बीच शादी की सारी रस्में की हैं.
इस शादी की फोटोज शिबानी और फरहान दोनों ने ही अपनी शादी की तस्वीरें तो अभी तक शेयर नहीं की हैं लेकिन उनके कई फैन पेज वेडिंग फोटोज शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जावेद अख्तर ने इस शादी में अपने बेटे- बहू को एक बेहद खास तोहफा दिया है.
जावेद अख्तर का तोहफा
शिबानी और फरहान ने की शादी से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे देखकर मालूम होता है कि दोनों ने क्रिस्चियन रिति- रिवाज से शादी की है. फोटोज में दिख रहा है कि शिबानी ने अपनी शादी पर लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी और फरहान ब्लैक टक्सीडो में नजर आए. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो जावेद अख्तर ने अपने बेटे- बहू को शादी के तोहफे के तौर पर अपनी लिखी एक शानदार कविता दी है और यही नहीं बोलकर सुनाई भी है. जावेद का ये तोहफा वाकई खास है.
शंकर महादेवन का गाना
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शादी में फरहान ने ‘सूरज की बांहों में’ गाने की धुन से एंट्री की थी और इसके बाद जावेद ने अपनी कविता पढ़कर सुनाई थी. जावेद की कविता में शिबानी और जावेद दोनों का ही नाम था. इसके अलावा सिंगर शंकर महादेवन ने भी फरहान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ का गाना गाया. इस वेडिंग सेरेमनी में ऋतिक रोशन और फराह खान ने धमाकेदार डांस भी किया था.