Farrey Movie Review : Salman khan की भांजी Alizeh ने बॉलीवुड में रखा कदम, पहली फिल्म में किया धमाल

Sumandeep Kaur
3 Min Read
Farrey Movie Review:

Farrey Movie Review: सुपर स्टार सलमान खान की भांजी अलिहेज की पहली फिल्म फर्रे 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है। अलिहेज अतुल को बॉलीवुड में स्टार किड के रूप में लॉज किया जाएगा। अलिहेज के पिता अग्निहोत्री की बेटी हैं और उनके पिता ने ही उनकी पहली फिल्म को को-प्रोड्यूस किया है। वहीं सलमान खान के बैनर सलमान खान फिल्म्स के तले फिल्म को प्रेजेंट किया गया है।

अनाथ सश्रम की लड़की

इस फिल्म में अलिहेज़ ने नियति नाम की लड़की का रोल कर रही है। नियति एक अनाथ आश्रम में रहती है। लेकिन जिस आश्रम में नियति रहती है वह इतना बुरा आश्रम नहीं है।  यह आश्रम का बर्डन और उसकी पति दोनों मिलकर आश्रम के बच्चो को एक अच्छी शिक्षा देना जाहते है। नियति पढ़ाई में बहुत हुश्यार है।  नियति पढ़ाई में मेहनत करके अव्बल आती है। वह दसबी में भी टॉप करती है।  जिस के कारण नियति का अड्मिसन दिल्ली के सब से महगे स्कूल में हो जाता है।

स्कूल में नियति की दोस्ती

इस स्कूल में पहुंचते ही नियति की मुलाकात छवि से होते ही है।  छवि पढ़ाई में बहुत ही कमजोर और जेब से अमीर है।  छवि का दयान पढ़ाई में कम और फालतू के कामो में ज्यादा लगता है। छवि के पिता पूरी तरह से डॉमिनेटिंग है और चाहते हैं कि बेटी  छवि का किसी भी तरह स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला हो जाए। इसी यूनिवर्सिटी में छवि का भाई भी अपनी पढ़ाई कर रहा है। लेकिन छवि को लगता है की वह पढ़ाई में कमजोर है और वह कभी अपने पिता का सपना पूरा नहीं कर पाए गयी।

छवि की मदद

छवि नियति को अपनी इस काम में मदत करने को बोली है। लेकिन उसकी चलाकिओ से अनजान नियति उसकी बातो में आ जाती है। वह नियति को इसके बदले दिल्ली की हाई सोसइटी और वहा रहने वाले लोगो की रिच लाइफ दिखाती है।  इस को देख के नियति का मन उस चाचोक लोगो के उस तरह की लाइफस्टाइल जीने को करता है।

फिल्म की कहानी

छवि और उसके बाकि के बिगड़ैल दोस्त नक़ल की मदद से अपने स्कोर बेहतर कर लेते है लेकिन इस में नियति पकड़ी जानती है। हम आपको बता दे की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आदरित है।  आप जैसे जैसे इस फिल्म को कहानी को आगे देखो गए आपको फिल्म पूरी तरह क्लास रूम, लालच, पैसे की अमीरी और गरीबी के फर्क के बारे में बताइये गयी।

Must read : Farrey Movie Review : Salman khan की भांजी Alizeh ने बॉलीवुड में रखा कदम, पहली फिल्म में किया धमाल

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *