विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने मुंबई की भागदौड़ से दूर राजे-महाराजाओं का शहर चुना और राजस्थान जाकर शादी रचाई। सवाई माधोपुर इस शादी को लेकर खूब चर्चा में रहा जहां फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स के बीच दोनों ने जीवन भर साथ निभाने की कस्में खाई। इस ग्रैंड शादी को लेकर सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में 3 दिनों तक जमकर सेलिब्रेशन चला।
शादी के बाद विक्की और कटरीना ने इस सेलिब्रेशन की कुछ स्पेशल तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। अब इस शादी को लेकर विक्की के पिता शाम कौशल ने भी कुछ बातें कही हैं।विक्की के पिता और जाने-माने ऐक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने कहा, ‘कटरीना हमारी फैमिली का हिस्सा बनी हैं और इसे लेकर हम सभी खुश हैं और भाग्यशाली महसूस करते हैं।
इन्हें प्यार और आशीर्वाद देने के लिए ईश्वर और सभी लोगों का शुक्रिया। ईश्वर की कृपा हमेशा इन नवविवाहित जोड़ी पर बनी रहे। ईश्वर हम पर बहुत दयालु रहा है।’उनसे उनकी बहू कटरीना के साथ बॉन्डिंग पर कुछ कहने को कहा गया तो उन्होंने झट से जवाब दिया, ‘जरा नए शादीशुदो जोड़े को पहले बात करने दीजिए, इसके बाद मैं इस बारे में कुछ बोलूंगा।’
आपको बता दें कि विक्की कौशल एक सामान्य परिवार से आते हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपने मेहनत के दम पर मुकाम पाया। लोगों को इसलिए भी हैरानी हो रही है कि विकी कौशल कटरीना के मुकाबले इतने बड़े सेलिब्रिटी नहीं थे कि उन पर किसी का दिल आ जाए। ऊपर से विक्की पहले से ही हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में थे।इस वजह से जब फिल्म जगत में कटरीना और विक्की की शादी को लेकर खबरें फैलने लगी तो लोगों को लगा कि ये कोई नया पब्लिसिटी स्टंट है।
वजह इसलिए भी थी क्योंकि कटरीना ने सलमान खान के अलावा किसी को उतना ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी। और तो और सलमान खान अक्सर कई मौकों पर कटरीना को प्रोटेक्ट करते नजर आते थे। सलमान और कटरीना की जोड़ी सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी जंचते थे. ऐसे में यदि कटरीना और विक्की का नाम सामने आया तो पहले किसी ने भी यकीन नहीं किया।
लेकिन प्यार के परिंदों ने राजस्थान के लिए मुंबई से उड़ान भरी तो लोगों का शक यकीन में बदल गया। रही सही कसर वेडिंग सेरेमनी के कार्ड औऱ राजस्थान की आवाभगत ने पूरी कर दी। एक हेरिटेज होटल में दोनों कपल्स ने शादी की। शादी के कार्यक्रम को काफी प्राइवेट रखा गया। इस बात का भी ध्यान रखा गया कि वेडिंग से जुड़ी कोई भी चीज पब्लिक में ना चल जाए।