पिता-पुत्र की जोड़ी मचाएगी धमाल, चिरंजीवी और राम चरण होंगे आमने-सामने

Shilpi Soni
3 Min Read

मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे, पॉवर स्टार राम चरण को अपने अभिनय की शुरुआत किए 13 साल हो चुके हैं । आज, वे एक बोनाफाइड सुपरस्टार हैं, जिन्हें सिनेमाघरों में भारी भीड़ के लिए जाना जाता है।

राम चरण-चिरंजीवी संग ये हैं टॉलीवुड की 5 बाप-बेटे की जोड़ियां - Entertainment News: Amar Ujala

राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’  सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जिसको बहतरीन रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। ‘आरआआर’ के बाद से राम चरण (Ram Charan) की एक्टिंग का डंका हर तरफ बज रहा हैं। वहीं अब राम चरण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके सनुकर उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे है।

चिरंजीवी और राम चरण ‘आचार्य’ में एक साथ

दरअसल, खबर है कि  ‘राम चरण’ और उनके पिता ‘चिरंजीवी’ को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है और अब वो जल्द ही एक फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) में नजर आने वाले है जिसका इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस फिल्म को साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर कोराताला शिव बना रहे है और ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।

‘आचार्य’ तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो कि 29 अप्रैल को पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  इस फिल्म में  मेगा स्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण नजर आएंगे साथ ही उनके साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी नजर आएंगी।

वहीं इस सिलसिले में बात करते हुए फिल्म के निर्माता ‘अन्वेश रेड्डी’ (Anvesh Reddy) ने एक बड़ा खुलासा किया है। अन्वेश रेड्डी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि,  आचार्य में पिता-बेटे की जोड़ी को देखने का फैंस में बहुत क्रेज है। ‘पहले भी वो स्क्रीन शेयर कर चुके है लेकिन ये एक छोटा कैमियो था लेकिन इस बार वो फिल्म ‘आचार्य’ में 20 से 25 मिनट के करीब एक साथ नजर आएंगे जो कि लोगों को पूरी तरह से एंटरटेन करेगा।

Acharya: पिता-पुत्र की जोड़ी मचाएगी धमाल, चिरंजीवी और राम चरण होंगे आमने- सामने | Acharya: Father-son duo will make a splash, Chiranjeevi and Ram Charan will be face to face | E24 Bollywood

आपको बता दें, साल 2013 में आई राम चरण की फिल्म ‘मगधीरा’ (Magadheera) में  ‘चिरंजीवी’ ने कैमियो किया था जिसमें दोनों के डांस ने धमाल मचा दिया था और अब दोनों एक साथ पर्दे पर पूरी फिल्म लेकर आ रहे है जिससे लोगों में दोनों को एक साथ देखने का क्रेज बढ़ रहा है और उम्मीद है कि, पिता-पुत्र की जोड़ी पहले की तरह इस फिल्म में भी धमाल मचाएगी।

बेहद सम्मान की बात है

राम चरण (अभिनेता) - विकिपीडिया

इसी के बारे में बात करते हुए, राम चरण कहते हैं, ‘मेरे लिए यह बेहद सम्मान की बात है कि मैं अपने पिता के साथ एक ही स्क्रीन शेयर कर सकूँ । इसके अलावा, यह एक कैमियो नहीं है, बल्कि मेरे लिए एक पूर्ण भूमिका है। मैं डायरेक्टर कोराताला शिव को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ ।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *