Colourful Anklet Design For Female : यूं तो हर पर्व भारतीय लोगों के लिए खास होता है लेकिन करवा चौथ ( karwa chauth ) एक ऐसा पर्व है जो सिर्फ महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा खास है. हर महिला को इस पर्व का काफी ज्यादा इंतजार रहता है. इस पर्व पर वह सारी तैयारियां काफी पहले से ही शुरु कर देती हैं. जहां एक ओर इस पर्व पर वह अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. वही दूसरी ओर वह खुद के लिए भी कई तरीके के आभूषण ( jewellery for female ) खरीदती हैं. ऐसा कहा जाता है कि करवा चौथ पर महिलाओं को सोलह सिंगार करने चाहिए और इनके सोलह सिंगार में एक श्रृंगार पैरों का भी है. महिलाओं के पैरों में पहने जाने वाले आभूषण को पायल कहा जाता है. यह मुख्यतः चांदी की बनी होती है.
क्यूँ पहनी जाती है पायल
अगर देखा जाए तो महिलाओं को पायल ( female anklet design ) पहनने का काफी शौक होता है. हालांकि पायल पहनने का कारण धार्मिक होता है लेकिन इसका वैज्ञानिक कारण भी है.
धार्मिक दृष्टि से पायल पहनना काफी अच्छा माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि पायल नहीं हो तो महिलाओं का सिंगार अधूरा रहता है लेकिन अगर वैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो महिलाओं द्वारा पायल ( anklet improve blood circulation ) पहनने से शरीर में रक्त संचार काफी अच्छा रहता है.
मीनाकारी की डिजाइन है महिलाओं की पसंद
महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए पायल की भी कई तरीके की डिजाइन मार्केट में उपलब्ध हैं. हालांकि पायल हर तरीके की डिजाइन में आती है. लेकिन पायल का ट्रेडिशनल लुक ( traditional anklet design for female ) आज भी महिलाओं को काफी ज्यादा अच्छा लगाता है. महिलाओं को चांदी की पायल ज्यादा पसंद है. मीनाकारी वाली चांदी की पायल भी महिलाओं को खूब पसंद आती है.
पायलों पर होता है इनेमल का वर्क
पहले जमाने में पायल पहनने का चलन काफी ज्यादा था लेकिन महिलाओं ने ट्रडिशनल को छोड़कर वेस्टर्न कल्चर अपना लिया है. आज भी इनेमल वर्क का क्रेज उनमें काफी बना हुआ है. आपको बता दें कि वाराणसी में पायल सबसे ज्यादा प्रचलित है.
वाराणसी में पायलों पर पिंक इनेमल किया जाता है. ज्वेलरी डिज़ाइन ( jewellery design ideas ) के मामले में महिलाओं ने अपना अंदाज पहले से काफी ज्यादा बदल दिया है. पहले लोग काफी भारी पायल ( heavy anklet for female ) पसंद करते थे. लेकिन आज के दौर में लोग हल्की पायल पसंद करते हैं. मीनाकारी वाली पायल भी आपको बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हो जाती है.
कैसे बनती हैं ये डिजाइन
दरअसल पायलों में केवल चांदी ही नहीं बल्कि ताँबा और सोने जैसी थोड़ी-थोड़ी धातु भी मिलाई जाती है. उसके बाद कांच के पाउडर को पिघलाकर उसमें इनेमल का रंग मिलाया जाता है.
यह चांदी पर रंग बिरंगी चमक बिखरने का काम करता है. पायलटों की ज्यादातर डिजाइन में आपको यह वर्क ( inamel work on anklet ) जरूर देखने को मिलेगा. बात अगर डिजाइन की करें तो इस पायल का कोई जवाब नहीं है. मार्केट में आपको पायल की हर तरीके की डिजाइन आसानी से उपलब्ध हो सकती है. डिजाइन के अनुसार ही पायल की कीमतें भी बढ़ने लगती हैं. महिलाओं की पसंद तो अपने आप में ही लाजवाब होती है. महिलाओं को हर तरीके की पायल लुभाती है फिर चाहे वह मोर की कलाकृति वाली पायल हो या फिर 84 रौने वाली पायल, हर पायल की अपनी अलग खूबसूरती होती है.
Read More :
लोगों को एक बार फिर से हंसाने आएंगे रूह बाबा, कार्तिक आर्यन लेकर आने वाले हैं एक जबरदस्त सरप्राइज