कानपुर छापे पर बनेगी फिल्म ‘रेड 2’, फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने किया ऐलान

Shilpi Soni
3 Min Read

आजकल कानपुर से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह एक व्यापारी पीयूष जैन के बारे में है, जिसने पास इतना कैश रखा है कि 24 घंटे बाद भी आयकर विभाग नोटों की गिनती पूरी नहीं कर सका। अब तक करीब 177 करोड़ रुपये नकद उसके पास से जब्त की गई है। सबके मन में एक ही सवाल है कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया?

मिली जानकारी के अनुसार अब उत्तर प्रदेश के कानपुर और कन्नौज में आयकर विभाग के पड़े छापों पर फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ‘रेड-2’ नाम से फिल्म बनाएंगे। उन्होंने यह घोषणा उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित ‘काशी फिल्म महोत्सव’ में चर्चा के दौरान की।

एक बयान में उन्होंने कहा कि “उनकी बनाई ‘रेड’ फिल्म में केवल यह दर्शाया गया था कि दीवारों से भी पैसे निकल सकते हैं। जबकि हाल में कानपुर और कन्नौज में आयकर के छापे में वास्तव में दीवारों से रुपये निकलने की घटना सामने आई। इसे देखते हुए मैंने ‘रेड-2’ फिल्म बनाने का मन बना लिया। इस फिल्म में दीवारों से पैसे निकलने का दृश्य दिखाया जाएगा।”

2018 में रिलीज़ हुई थी फिल्म रेड

गौरतलब हैं कि कुमार मंगत की 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ में अभिनेता अजय देवगन एक आयकर अधिकारी के रूप में थे और वह एक नेता के यहां छापा मारते हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री इलियाना डि क्रूज और अभिनेता सौरभ शुक्ला भी थे।

बता दे की आयकर और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा बीते दिनों की गई छापेमारी में कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद की गई थी।

पैनल चर्चा के दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के विकास के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार की पहल से प्रदेश के विभिन्न शहरों में रहने वाले कलाकारों को मंच मिलेगा। फिल्म उद्योग से जुड़ने वाले हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पैनल चर्चा के दौरान उन्होंने लखनऊ से अपने जुड़ाव और करियर के प्रारंभिक दिनों की यादों और संघर्षो को साझा किया।”

पैनल चर्चा में शामिल अभिनेता अशोक पंडित, भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता रवि किशन, पटकथा लेखक मधुर भण्डारकर, फिल्म निर्माता विनोद बच्चन व फिल्मकारों ने भी हिस्सा लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *