बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी होती हैं जो यादगार बन जाती हैं। कुछ फिल्मों ने तो सितारों का करियर ही बना दिया होता है। वहीं कुछ मूवीज ऐसी भी हैं जो बड़े सितारों के करियर को डांवाडोल भी कर जाती हैं। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनको साइन कर आज भी बड़े-बड़े सितारों को पछतावा होता है। वो सोचते हैं कि उन्होंने क्यों इन फिल्मों को साइन किया था।
कैटरीना कैफ
लिस्ट में पहला नाम टॉप हीरोइन कैटरीना कैफ का है। उन्होंने साल 2003 में अपना करियर शुरू किया था। उनसे जब किसी फिल्म को लेकर पछतावे पर सवाल किया गया तो उन्होंने ‘बूम’ फिल्म का नाम लिया था। वो कहती हैं कि अब दोबारा वो ऐसी फिल्म नहीं करेंगी। कैट का कहना था कि ‘उन्होंने अमितभा बच्चन जैसे दिग्गज की वजह से इस फिल्म को किया था। उस समय वो नई थी और भारत की संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं रखती थी। अगर उन्हें पहले पता होता तो वो ये फिल्म हरगिज नहीं साइन करतीं।’
ट्विंकल खन्ना
इस लिस्ट में दूसरा नाम ट्विंकल खन्ना का है। वो भले ही अब फिल्में नहीं करतीं लेकिन उनको भी अपनी एक फिल्म का आज तक पछतावा है। इस फिल्म का नाम ‘मेला’ है। ट्विंकल इस फिल्म को करने के लिए खुद का ही मजाक उड़ाया करती हैं। कुछ दिन पहले ट्विंकल इन इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डालते हुए लिखा, “मेरा मानना है कि कुछ चीज़ें वक़्त की सीमा से परे होती हैं। यह आज मेरे मैसेज में आया और इसके सिवा मैं क्या कह सकती हूं कि मेला ने निश्चित रूप से मुझ पर एक निशान या दाग़ छोड़ा है।”
इमरान हाशमी
बॉलीवुड में किसिंग किंग के नाम से मशहूर इमरान हाशमी भी एक फिल्म में हीरो बनने के बाद आज भी पछताते हैं। ये फिल्म 2007 में आई थी जिसका नाम ‘गुड बॉय बैड बॉ’’ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म के बारे में खुलकर अपनी बात कह दी थी। इमरान ने कहा था कि ‘कई बार फिल्में अपना घर चलाने के लिए भी करनी पड़ती हैं। ये फिल्म उन फिल्मों में से ही एक थी। हालांकि वो बोले थे कि ‘गुड बॉय बैड बॉय’ तो ऐसी मूवी थी जो किसी का किचन हमेशा के लिए ही बंद कर सकती है।’
अभय देओल
अपनी हल्की मुस्कान से फिल्मों में दिल जीतने वाले अभय देओल भी एक फिल्म के लिए अब तक खुद को कोसते रहते हैं। इस फिल्म का नाम ‘आयशा’ था। अभय देओल ने इस फ़िल्म के बारे में कहा था, “इस फिल्म का उपन्यास ‘Emma’ से कुछ भी लेना देना नहीं था। फ़िल्म की शूटिंग के वक़्त मुझे एहसास हुआ कि फ़िल्म एक्टिंग से ज़्यादा कपड़ों के बारे में है मैंने कई ऐसे रिव्यु भी पढ़े जहां कपड़ों की तारीफ़ की गयी थी मैं आगे से ऐसी फ़िल्म का हिस्सा नहीं बनूंगा। मैं इस तरह की फ़िल्में नहीं करना चाहता।”
सैफ अली खान
अगर आपने हमशकल्स नहीं देखी तो बधाई, मगर आपने ये फ़िल्म देख रखी है तो आप सैफ अली ख़ान की बात से ख़ुद सहमत होंगे। सैफ़ ने कहा, “हमशकल्स करना एक बड़ी गलती थी। फ़िल्म की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, वो बस साजिद के दिमाग़ में थी। मैंने वो किया जो साजिद ने मुझे करने को कहा। मैंने जब यह फ़िल्म देखी तो मैंने ख़ुद से सवाल किया कि ये मैं क्यों कर रहा हूं?”