SBI, HDFC और ICICI बैंक के ग्राहकों के ल‍िए खुशखबरी, व‍ित्‍त मंत्री सीतारमण ने क‍िया बड़ा ऐलान

Shilpi Soni
2 Min Read

यदि आप भी बैंक से लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग सिस्टम को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। वित्त मंत्री ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बैंक को आदेश दिया है कि वे जितना हो सके बैंकिंग सिस्टम को सिंपल बनाएं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बैंक से लोन ले सकें। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर और ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोन लेने वालों के लिये इसकी प्रक्रिया आसान बन सके। इससे लोग बैंक से ज्यादा से ज्यादा जुड़ पाएंगे।

वित्त मंत्री ने दिया सुझाव

वित्त मंत्री ने बैंकों को सुझाव दिया कि लोन देने के मानकों को तंदुरुस्त रखना चाहिए. बता दें कि कुछ दिन पहले उद्योग प्रतिनिधि और वित्त मंत्री के बीच एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें इसका सुझाव दिया गया था. इससे एसबीआई, HDFC, ICICI बैंक समेत सभी बैंकों के ग्राहकों को फायदा होगा.

व‍ित्‍त मंत्री ने बैंकों को यह सुझाव दिया कि लोन देने के मानकों को तंदुरुस्त रखना चाहिए, ताकि आम लोगों के लिए बैंकिंग से जुड़े काम आसान हो सके। बता दें कि कुछ दिन पहले उद्योग प्रतिनिधि और वित्त मंत्री के बीच एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें इसका सुझाव दिया गया था। इससे SBI, HDFC, ICICI बैंक समेत सभी बैंकों के ग्राहकों को फायदा होगा।

ग्राहकों की सुविधाओं का रखें ध्यान

वित्त मंत्री ने कहा कि ”बैंकों को अधिक से अधिक ग्राहकों के अनुकूल बनने की आवश्यकता है, लेकिन यह प्रतिकूल जोखिम लेने की सीमा तक ना हो। बैंकों को अधिक से अधिक ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखना है और अधिक से अधिक उनके अनुकूल होना है। ”SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने इस बात पर कहा कि ”ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया भी बढ़ रही है, इससे ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी।”

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *