इन लक्षणों से पता लगाए कि आने वाले बच्चे के बाल कैसे होंगे, साथ ही कैसा होगा व्यवहार ?

Deepak Pandey
3 Min Read

जन्‍म के समय बच्‍चे के सिर पर ज्‍यादा, कम या घुंघराले बाल होते हैं। जैसे ही खबर मिलती है कि घर में कोई नन्‍हा मेहमान आने वाला है, मां-बाप समेत घर के बाकी सदस्‍य कल्‍पना करने लगते हैं कि बच्‍चा कैसा दिखेगा। उसका रंग कैसा होगा, बाल कैसे होंगे, कैसा दिखता होगा वगैरह-वगैरह। इस बात में कोई शक नहीं है कि बच्‍चे के नैन-नक्‍श अपने माता-पिता जैसे ही होंगे लेकिन उसके बाल कैसे होंगे, ये तो जन्‍म के बाद ही पता चलता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सिम्पटम्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपने होने वाले बच्चे के बाल कर्ली होंगे या स्ट्रेट।How to Take Care of Your Child's Curly Hair - 7 Tips That Help

प्रेग्‍नेंसी काफी लंबा पीरियड होती है और इस दौरान कई लक्षण महसूस होते हैं। कभी उल्‍टी होती है, कभी मतली महसूस होती है तो कभी खट्टा खाने का मन करता है। कहा जाता है कि हर एक लक्षण किसी न किसी बात की ओर इशारा करता है।
इसी तरह प्रेग्‍नेंसी में कुछ चीजें बच्‍चे के बाल की ओर भी इशारा करती हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि वो कौन चीजें हैं, जो आपका बता सकते हैं कि आपके आने वाले बच्‍चे के बाल घुंघराले होंगे।30 Best Baby Names From Cemetery Gravestones | CafeMom.com

वैसे तो हर बच्चा अपने माता-पिता के जीन लेकर ही पैदा होता है।इसलिए वक्त के साथ उसका चेहरा औऱ हाव भाव सब कुछ पैरेंट्स से ही मिलता है। लेकिन कुछ चीजे ऐसी हैं जिनसे ये पता लगाया जा सकता है कि बच्चे के बाल कैसे होंगे। जैसे कि यदि पैरेंट्स में किसीएक के बाद यदि कर्ली हुए तो संभावना ज्यादा होती है। क्योंकि पैरेंट्स का डीएनए जब बच्चे के पास ट्रांसफर होता है तो पैरेंट्स के शरीर की कई चीजें भी उसके अंदर जाती है ।इन्हीं में से बाल भी हैं।33 Babies with curly hair ideas in 2021 | beautiful children, cute kids,  beautiful babies

वहीं यदि माता पिता के बाल यदि घुंघराले हो तो शत-प्रतिशत ये मानकर चलिए कि आपको घुंघराले बाल वाला बच्चा ही पैदा होगा। ऐसा बिल्कुल ना सोचे कि हमारे बाल कर्ली हैं और बच्चे के स्ट्रेट होंगे। क्योंकि कई मामलों में ऐसा पाया गया है कि पैरेंट्स के बालों पर ही बच्चे के बाल गए हैं। इसके अलावा कुछ लक्षण ऐसे भी हैं जो प्रेग्नेंसी के दौरान आपको ये संकेत देंगे कि बच्चा घुंघरालु बाल वाला पैदा होगा।How to Take Care of Your Child's Curly Hair - 7 Tips That Help

सीने में जलन
कहते हैं कि जिन महिलाओं को प्रेग्‍नेंसी के समय सीने में जलन ज्‍यादा होती है, उनके बच्‍चों के सिर पर जन्‍म के समय बहुत बाल होते हैं। जब जन्‍म के समय नवजात शिशु के बाल फ्रिजी हों, तो इस बात की बड़ी संभावना है कि आगे चलकर उसके बार घुंघराले बनेंगे।

सूखने पर घुंघराले बाल
जब प्रेग्नेंसी के दौरान मां के बाल सूखने पर घुंघराले हो जाए हैं या किसी भी तरह से वेवी दिखे तो आगे चलकर बच्चे के कर्ली बाल होने की संभावना रहती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *