जन्म के समय बच्चे के सिर पर ज्यादा, कम या घुंघराले बाल होते हैं। जैसे ही खबर मिलती है कि घर में कोई नन्हा मेहमान आने वाला है, मां-बाप समेत घर के बाकी सदस्य कल्पना करने लगते हैं कि बच्चा कैसा दिखेगा। उसका रंग कैसा होगा, बाल कैसे होंगे, कैसा दिखता होगा वगैरह-वगैरह। इस बात में कोई शक नहीं है कि बच्चे के नैन-नक्श अपने माता-पिता जैसे ही होंगे लेकिन उसके बाल कैसे होंगे, ये तो जन्म के बाद ही पता चलता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सिम्पटम्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपने होने वाले बच्चे के बाल कर्ली होंगे या स्ट्रेट।
प्रेग्नेंसी काफी लंबा पीरियड होती है और इस दौरान कई लक्षण महसूस होते हैं। कभी उल्टी होती है, कभी मतली महसूस होती है तो कभी खट्टा खाने का मन करता है। कहा जाता है कि हर एक लक्षण किसी न किसी बात की ओर इशारा करता है।
इसी तरह प्रेग्नेंसी में कुछ चीजें बच्चे के बाल की ओर भी इशारा करती हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि वो कौन चीजें हैं, जो आपका बता सकते हैं कि आपके आने वाले बच्चे के बाल घुंघराले होंगे।
वैसे तो हर बच्चा अपने माता-पिता के जीन लेकर ही पैदा होता है।इसलिए वक्त के साथ उसका चेहरा औऱ हाव भाव सब कुछ पैरेंट्स से ही मिलता है। लेकिन कुछ चीजे ऐसी हैं जिनसे ये पता लगाया जा सकता है कि बच्चे के बाल कैसे होंगे। जैसे कि यदि पैरेंट्स में किसीएक के बाद यदि कर्ली हुए तो संभावना ज्यादा होती है। क्योंकि पैरेंट्स का डीएनए जब बच्चे के पास ट्रांसफर होता है तो पैरेंट्स के शरीर की कई चीजें भी उसके अंदर जाती है ।इन्हीं में से बाल भी हैं।
वहीं यदि माता पिता के बाल यदि घुंघराले हो तो शत-प्रतिशत ये मानकर चलिए कि आपको घुंघराले बाल वाला बच्चा ही पैदा होगा। ऐसा बिल्कुल ना सोचे कि हमारे बाल कर्ली हैं और बच्चे के स्ट्रेट होंगे। क्योंकि कई मामलों में ऐसा पाया गया है कि पैरेंट्स के बालों पर ही बच्चे के बाल गए हैं। इसके अलावा कुछ लक्षण ऐसे भी हैं जो प्रेग्नेंसी के दौरान आपको ये संकेत देंगे कि बच्चा घुंघरालु बाल वाला पैदा होगा।
सीने में जलन
कहते हैं कि जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी के समय सीने में जलन ज्यादा होती है, उनके बच्चों के सिर पर जन्म के समय बहुत बाल होते हैं। जब जन्म के समय नवजात शिशु के बाल फ्रिजी हों, तो इस बात की बड़ी संभावना है कि आगे चलकर उसके बार घुंघराले बनेंगे।
सूखने पर घुंघराले बाल
जब प्रेग्नेंसी के दौरान मां के बाल सूखने पर घुंघराले हो जाए हैं या किसी भी तरह से वेवी दिखे तो आगे चलकर बच्चे के कर्ली बाल होने की संभावना रहती है।