ऑप्टिकल इल्यूशन यानी ‘आंखों का धोखा’। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जोकि ‘ऑप्टिकल इल्यूशन’ का सटीक उदाहरण है। इस तस्वीर को देखकर बड़े-बड़े समझदारों की नजरें धोखा खा जाएंगी। वायरल हो रही इस तस्वीर में एक एक मेंढक छिपा हुआ है।
बता दे की इस पजल को अब तक बहुत कम लोग ही सॉल्व कर पाए हैं, यदि आप भी खुद को जीनियस मानते हैं तो इसमें छिपे मेंढक को ढूंढिए।
तस्वीर में छिपे मेंढक को अगर आपने खोजकर बता दिया तो आप भी सुपर जीनियस की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। सुपर जीनियस की श्रेणी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस श्रेणी में अभी तक दो-तीन लोग ही शामिल हो सके हैं। क्या हुआ? नहीं बात पाए? कोई बात नहीं। हम आपको इसका सही जवाब बता देते हैं। चलिए आप भी हमारे साथ ही इस पहेली को सुलझाइए।
देखें इस तस्वीर का अंतर
जी हां, इस तस्वीर में एक मेंढक था। अब अगर आपने बिना किसी मदद के पहली तस्वीर में उसको तलाश लिया था तो यकीनन आप जीनियस हैं, लेकिन अगर आप ऐसा करने में नाकाम रहे तो भी निराश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि सिर्फ 2 फीसदी लोग ही इस पहेली का सही जवाब दे सके हैं।