इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन कोई ना कोई चीज वायरल होती रहती है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो इंसान के दिमाग को थका देती हैं। आपके सामने कई बार ऐसा हुआ होगा कि आपको कोई चीज दिख रही होगी लेकिन सामने वह चीज होती नहीं है। इसे ही नजरों का धोखा कहा जाता है। ऑप्टिकल इल्यूजन (optical illusion) इसी का उदाहरण है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन वाली पहेलियों का ट्रेंड चल रहा है। इसमें आपको एक तस्वीर दिखाई जाती है, फिर उसमें छिपे किसी जानवर को खोजने को कहा जाता है। यह जानवर उस तस्वीर में इस कदर घुलमिल जाता है कि आपको आसानी से नहीं दिखता, सिर्फ तेज दिमाग वाले ही उसे देख पाते हैं।
आज हम भी आपको एक ऐसी पहेली पूछने वाले हैं। ये पहेली थोड़ी मुश्किल है लेकिन तेज दिमाग वालों को आसान भी लग सकती है। ऐसी पहेलियों को बुझने से दिमाग की अच्छी खासी कसरत भी हो जाती है। तो चलिए देखते हैं कि आपका दिमाग कितना तेज है…
बेड पर कहां छिपा है कुत्ता ?
इस तस्वीर को ध्यान से देखिए। इसमें आपको एक बिखरा हुआ कमरा दिख रहा होगा, जिसका बिस्तर गंदा और सिकुड़ा हुआ है। अब आपका काम इस बिस्तर पर पड़े कंबल में एक छिपे हुए डॉग को खोजना है। कमरा इतना गंदा पड़ा है कि आपकी नज़रें इधर-उधर जाती हैं, लेकिन आपको सिर्फ बिस्तर पर ध्यान लगाना है और इस पर आराम से सो रहे डॉग को ढूंढ निकालना है।
आपके पास डॉग को खोजने के लिए सिर्फ 20 सेकंड का समय है। यदि आप बहुत तेज दिमाग वाले हैं तो इसे 20 सेकंड के अंदर खोज लेंगे। वहीं, एवरेज दिमाग वालों को 40 सेकंड या उससे अधिक का समय लगेगा। इसके अलावा कुछ लोग तो इस डॉग को ढूंढने में फेल ही हो जाएंगे। तो चलिए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और फटाफट डॉग को खोजने में लग जाइए।
अगर नहीं मिला, तो अब देखिए
क्या आपको तस्वीर में डॉग दिखाई दिया ? अगर आपने तस्वीर में डॉग नहीं देखा है तो तो हम आपको हिंट देते हैं कि उसने कंबल ओढ़ रखा है और आराम से सो रहा है। ज़रा सा ध्यान और लगाइए वो आपको दिख जाएगा।
यदि अब भी आपको इसमें डॉग दिखाई नहीं दे रहा है तो हम तस्वीर में मार्क करके आपको सहायता प्रदान करने की कोशिश करते हैं। मित्रों उम्मीद करते हैं कि आज कि यह ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी। ऐसी ही मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें हम आपके लिए लाते रहेंगे।