इस समय मुनव्वर फारुखी और अंजलि अरोड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है और उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है दरअसल टीवी सीरियल लॉकअप में मौजूद इन दोनों पड़ती होगी के लिए जहां एक तरफ उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर मुनाजलि ट्रेंड करवा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ इस शो की होस्ट कंगना रनौत ने मुनव्वर फारूकी के एक पड़े सच का भी पर्दाफाश कर दिया!
वहीं बीते एपिसोड में अभिनेत्री ने अंजलि से अपना खुद का गेम खेलने के लिए कहा है और अंजलि ने हाल ही में मुनव्वर फारूकी से अपने प्यार का इजहार किया था जिसके बाद से अभिनेत्री ने अंजलि को आगाह करने की भी काफी कोशिश की हालांकि जब वह ठीक से नहीं समझ पाई तो अभिनेत्री को साफ तौर पर सच-सच बताना पड़ गया!
अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुनव्वर फारुकी से पूछा कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में जो भी कुछ ट्रेंड कर रहा है उसमें कितनी सच्चाई है? तो इस पर फारूकी ने अनजान बनने की कोशिश की! वही इस पर अभिनेत्री ने मुनव्वर फारूकी को इस स्क्रीन पर एक तस्वीर भी दिखाइ जिससे कि वह एक महिला और बच्चे के साथ बैठे हुए थे हालांकि यह तस्वीर काफी ज्यादा धुंधली नजर आ रही थी आखिरकार उन को अपना सच भी बताना पड़ गया!
इस दौरान मुनव्वर फारूकी ने बताया कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं यह एक कानूनी मामला है मुनव्वर फारूकी ने स्वीकार भी किया है कि वह शादीशुदा है और उन्होंने बताया कि उनका बेटा 3 साल का है और करीब डेढ़ साल से वह अपनी पत्नी से अलग है!
So #MunawarFaruqui one of the inmate of #lockUpp was hiding the fact from #AnjaliArora that he is already married and have 3 year old son. As we all have seen Anjali started falling for her. It is Munwar duty to explain her all this but he hide it and tried to make content.1/2 pic.twitter.com/wzpvhovYqp
— PAYAL_ROHATGI_FAN (@payal_rohatgi_f) April 9, 2022
वहीं उन्होंने आगे बताया कि वह केवल अपनी बेटी की वजह से ही बड़ा बड़ा कदम नहीं उठा पा रहे हैं वह जो कुछ कर रहे हैं बेटे के लिए ही कर रहे हैं इसी के साथ सभी को साबित हो गया है कि मुनव्वर के मग में जिस बबी का नाम लिखा हुआ है वह कोई लड़की नहीं बल्कि उनका बेटा है!