कला समाज का प्रतिबिंब कहलाती है अक्सर देखा जाता है कि कलाकार अपने आस पास के लोगों से इंस्पायर होकर अपने कलाकृतियों में उसे ढालकर पेश करते हैं। फिर चाहे बात पेंटिंग की हो या मूर्तियों की, कलाकार इन कलाकृतियों के द्वारा समाज को संदेश देते नजर आते हैं। ऐसे कई कलाकृतियाँ मौजूद हैं जिन्हें देखकर लोग हैरत में पड़ सकते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ कलाकृतियों के बारे में आपको बताएंगे।
फॉरेवर मर्लिन
मर्लिन मुनरो की मूवी सेवन इयर्स इंच सबसे पॉपुलर मूवी रही है। इस मूवी ने उन्हें लोकप्रियता के सातवें आसमान पर बिठा दिया था। इस मूर्ति को बिली वाइल्डर ने इस फ़िल्म से प्रेरणा लेकर एक 26 फुट ऊंची मूर्ति तैयार की है। उनकी सबसे पॉपुलर तस्वीरों में से एक की है।
अननोन ब्यूरोक्रेट स्मारक
1994 में आइसलैंड के एक कलाकार और मूर्तिकार मैग्नस टॉमसन ने एक अननोन ब्यूरोक्रेटकी आकर्षक मूर्ति बनायी थी। जब उन्होंने इस मूर्ति को बनाया तब उन्हें यह नहीं पता था कि यह मूर्ति 1 दिन उनके शहर की सबसे आकर्षक मूर्ति बन जाएगी। आज भी लोग जब इसे देखते हैं तो व देखते ही रह जाते हैं। यह मूर्ति लोगों को काफी हद तक सोच में डाल देती है।
द ट्रैवेलर्स
स्टीव हम जीस मूर्ति की बात कर रहे हैं यह मूर्ति मार्सिले की सड़कों के आसपास लगाया गया है। यह मूर्तियां कुछ इस तरीके से लगाई गई है जिसकी वजह से आधुनिक स् प्रदर्शनियों में किया जा चुका है। या मूर्ति अपने आप में ही बेहद खास है।
प्रकृति की शक्ति
लोरेंजो क्वीन द्वारा बनाई गई मूर्तियाँ जिसे देख कर लोगो को काफी अचंभा होता वह उनकी सबसे खास मूर्तियों में से एक है। हम जीस मूर्ति की बात कर रहे हैं व लंबे कपड़े पहने एक महिला की है जो पृथ्वी को पकड़े हुए। ये मूर्तियां दुनिया के कई देशों को स्थापित की गई है जैसे यूके यूएस मोनाको और सिंगापुर। इसे बनाने वाले मूर्तिकार इटालियन है।
द मस्टैंग ऑफ लॉस कॉलिनस
यह वह मूर्ति है जहाँ घड़ों का एक बड़ा समूह की मूर्तियाँ स्क कांसे से बनायी गयी है। यह मूर्ति बेहद विशालकाय है।बताया जाता है कि यह मूर्तियां असली घोड़ों से लगभग डेढ़ गुणा ज्यादा बड़ी है। इन घोड़ों को इस तरह लगाया गया है जैसे मानो असली घोड़े पानी पर दौड़ रहे हो। इन्हें ऐसे देख कर इसके मूर्तिकार के लिए केवल तारीफ ही की जा सकती है।