बड़े पर्दे के अभिनेता से जुड़ी आपको तमाम तरह की अफवाहे सुनने को मिली होगी।जिसे हम अपने बचपन के दिनों में सच मान लिया करते थे और हमारी मासूमियत तो देखो उनकी कुछ उनकी बातों पर सच मानकर अमल करना शुरू कर देते थे।गदर पिक्चर में सनी देओल के हैंडपंप करने वाली दृश्य को देखकर लोगो यही लगता था कि उनके अंदर काफी ताकत है। और उनके जैसे ताकतवर होने के लिए अच्छे से खाना चाहिए। इसी तरह की कई और भी अफवाह है।जिसकी सच्चाई के बारे में आपको पहले पता नही होगा तो चलिए आज उस सच्चाई से पर्दा उठाते हैं।
हिमेश के इस गाने से आते है भूत
एक वो दौर था जब हिमेश रेशमिया के गाने लोगो को काफी पसंद करते थे।उनके घर में शादी हो या पार्टी ये गाना जरूर बजता था।वहीं हिमेश के एक गाने’ झलक दिखलाजा ‘ को लेकर एक अफवाह उड़ी थी कि इस गाने को बजाने पर भूत आ जाते हैं।इसमें दिलचस्प यह है ये खबर नामी न्यूज़पेपर टाइम्स ऑफ इंडिया ने छापी थी,तभी से वडोदरा के गांव में इस गाने को बैन कर दिया गया था। क्या आपको भी इसके बारे में पहले सुना था।
पॉपुलर सिंगर को टैटू के चलते हुआ स्किन कैंसर
2002 के लोकप्रिय गाने ‘ कांटा लगा ‘ लोगों को खासा पसंद आया था।वही इस गाने को लेकर सुनने में आया था कि इस गाने में जो लड़की नजर आ रही है। उसके बाजू पर एक टैटू बनवाया हुआ है।उसी टैटू के चलते उसे स्किन कैंसर हो गया है। इस गाने को फिल्माने वाली अभिनेत्री का नाम शेफाली जरीवाला है।शेफाली की मौत कैंसर हुई है और उसकी आत्मा भटक रही है।
सनी देओल ताकतवर बनने के लिए 40 रोटी खाता है
सनी देओल की फिल्म गदर भारत में काफी पसंद की गई थी लेकिन इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन किया गया है।आपने इस फिल्म के दृश्य में देखा होगा कि अभिनेता ने एक झटके में हैंडपंप उखाड़ दिया था।इसी दौरान अभिनेता को लेकर अफवाह उड़ी थी कि बहुत अधिक खाते हैं ।एक बार में ये तकरीबन 40 रोटी खा जाते हैं।
सरनेम एक होने से भाई बहन की अफवाह
बॉलीवुड में कई बार झूठी अफवाह सुनने को मिलती है जिसे सुनने के बाद हम उसे सच मान लेते है वही बाद में जब जिसके पीछे का सच पता चलता है।तो हम कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाते है कि ऐसा भी था क्या ?उन्ही में से एक और अफवाह के दौर में सुनने में मिली थी बॉलीवुड के भाई-बहन जोड़ियों को लेकर ,शुरू में लोगों को लगता था कि शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी रिश्ते में भाई बहन है ।कैटरीना कैफ के भाई जाने-माने क्रिकेटर मोहम्मद कैफ है ।अमरीश पुरी और ओमपुरी सगे भाई है।जबकि जबकि इसमें दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं है।