सर्दी के मौसम में हर कोई अपने आसपास गर्म रखने की पूरी कोशिश करता है। ऐसे में अगर किसी को कोई देसी जुगाड़ पता हो तो उसकी वजह से हम अपने कमरे को आसानी से गर्म रख सकते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ देसी टिप्स के बारे में बात करेंगे जिसे यदि हम फॉलो करते हैं तो बड़ी आसानी से इस कड़कड़ाती ठंड के छुटकारा पा सकते हैं। रूम हीटर्स एक लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाना बहुत मुश्किल भरा हो जाता है साथ ही रूम हीटर्स लंबे समय तक इस्तेमाल करने से सेहत पार गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि हीटर से निकलने वाली गर्मी और हवा से आप कई परेशानियों के शिकार बन सकते हैं।
शारीरिक परेशानी के साथ साथ दम घुटने जैसी भयंकर घटना भी हीटर के इस्तेमाल से हो सकता है। लेकिन एक कड़कड़ाती सर्दी में अपने कमरे को गर्म रखने का कोई दूसरा जुगाड़ भी होना चाहिए। ऐसे समय पर कुछ देसी जुगाड़ आपको आपके कमरे को गर्म रखने में मदद कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जानेगे जिसकी वजह से हम बिना हीटर अपने कमरे को गर्म रख सकते हैं।
प्लास्टिक रैप
सर्दियों में अक्सर घर की खिड़कियों के कोने या फिर दरवाजे के किनारे से गरम हवा घुसती हैं। ऐसे में यदि हम दरवाजे और खिड़कियों के किनारे पर प्लास्टिक रैप लगा दे तो इससे ठंडी हवा रूम में घुसने से पहले ही रोक दी जा सकती है। जिससे हम अपने रूम की गर्मी को बरकरार रख सकते हैं।
हॉट वाटर बैग
हॉट वाटर बैग अक्सर इस दर्द के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। दर्द में राहत पाने के लिए अक्सर हॉट वाटर बैग का इस्तमाल किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल हम सर्दी भगाने के लिए भी कर सकते हैं। सोते समय यदि हम अपने बिस्तर पर हॉट वाटर बैग रख लें इसकी मदद से आपका बिस्तर गर्म हो जाएगा और आपकी सुकून भरी नींद आराम से आ जाएगी।
मोटे पर्दे का इस्तेमाल
यदि आप अपने घर पर पतले या हल्के पर्दों का इस्तेमाल करते हैं तो सर्दी के मौसम में खास तौर पर खिड़कियों और दरवाजे के लिए मोटे पर्दे का इस्तमाल करने से ठंडी हवा रोकी जा सकती है। इतना ही नहीं यदि भरदे डार्क कलर के होंगी तो आपके कमरे में गर्मी बरकरार रहेंगी।
फर्श पर रग का इस्तेमाल
ठंडी के मौसम में अक्सर फर्श काफी ठंडी हो जाती है ऐसे में बिना कुछ पहने जमीन पर चलना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति से अपने आप को बचाने के लिए हमेशा फर्श पर रग बिछा लेना चाहिए।ऐसे में जमीन तो गर्म रहती ही है इससे पैरों को ठंड से भी बचाव मिलता है।
खिली धूप में खिड़कियां खोलें
सर्दियों के समय धूप किसे पसंद नहीं होती, स्टे ऐसे वक्त पे अपने घर को गर्म बनाने के लिए खिड़कियां खोल देनी चाहिए। खिली धूप के समय कमरे को गर्माहट मिलती है और कमरा नैचुरली गर्म हो जाता है।ऐसा करने पर हमें हीटर की जरूरत कम ही पड़ती है।