Flipkart-Amazon Sale में हुई बंपर बिक्री, त्योहार के मोके पर 15 लाख से अधिक खरीदे गए iphone

Sumandeep Kaur
4 Min Read

Flipkart-Amazon Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर इस महीने की शुरुआत में बंपर सेल हुई है. इस सेल में लोगों ने  जमकर खरीदारी की है.काउंटरपॉइंट ने सेल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से iPhone की जबरदस्त बिक्री हुई है. सेल में 15 लाख से ज्यादा यूनिट्स आईफोन की बिक्री आइए जानते हैं इस सेल के टॉप सेलिंग फोन्स की डिटेल्स.

त्योहारों के सीजन में iPhone की बिक्री हर साल होती है. हर साल लोग त्योहार के मोके पर कुछ खास खरीदना चाहते है।   Flipkart और Amazon Sale में ऐसा देखने को मिलता है. इसकी बड़ी वजह इन फोन्स का फेस्टिवल सीजन में सस्ता होना है. इस बार ही सेल में iPhone 13 को 40 हजार रुपये तक के बजट में और iPhone 14 को 50 हजार के बजट में बेचा गया है

नतीजा ये हुआ कि 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चली सेल में iPhone की 15 लाख यूनिट्स बिकी हैं. Counterpoint Research ने Amazon और Flipkart के जरिए हुई इस बिक्री पर रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में काउंटपॉइंट ने बताया है कि इस बार की सेल में iPhones की जबरदस्त बिक्री हुई है.

 डिस्डकॉउंट और ऑफर्स

Flipkart ने और भी ऑफर्स और सेल्स लगाई है | जो 19 october से 22 october तक है जिस में कपड़े , फ़ोन और बहुत सारी चीजे आ  जाए गी  और साथ ही अगर दुस्सहरे पर फ़ोन पर बहुत से डिस्काउंट मिल रहे है |

ये हैं टॉप सेलिंग फोन
इसके अलावा दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले 80 परसेंट फोन्स 5G रहे हैं. 10 हजार से 15 हजार रुपये के बजट में 5G की सेल   काफी ज्यादा देखने को मिली है.  REALME NARZO 60x 5G, Galaxy M14 5G और M34 5G ऐमेजॉन पर टॉप सेलिंग फोन रहे हैं.     वहीं   Vivo T2x फ्लिपकार्ट पर टॉप सेलिंग फोन रहा है.

जानिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े ऑफर
अमेजन की सेल में ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 फीसदी की इंस्टैंट छूट मिलेगी। वहीं,     फ्लिपकार्ट एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंकों के टाइअप के साथ नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा देने जा रहा है।

जानिए सेल की टाइमिंग
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान हर दिन सुबह 8 बजे, शाम 4 बजे और रात 12 बजे क्रेजी डील्स का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जहां टॉप ब्रांड, मोबाइल और टीवी पर अतिरिक्त छूट के ऑफर मिलेंगे। फ्लिपकार्ट इसके अलावा फ्लिपकार्ट प्लस और अमेजन प्राइम मेंबर्स को सेल के दौरान अलग से ऑफर दिए जाएंगे।

फ्लिपकार्ट देगा इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक की छूट
फ्लिपकार्ट सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक की छूट ली जा सकेगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर्स और हर दिन नई डील्स अलग से ऑफर की जाएंगी। इसके अलावा अमेजन 70 फीसदी तक की छूट देने की तैयारी कर रहा है।

 

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *