इन एक्ट्रेसेज ने पहली बार में तो सिक्सर मारा लेकिन दूसरी बार यानी कि कमबैक में दर्शकों को शो के साथ बनाए रखने में कामयाब नहीं रहीं.
1. दिशा परमार, बड़े अच्छे लगते हैं-2
दिशा पहले ‘प्यार का दर्द’ में नजर आई थीं. उनका यह शो काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया और ‘बड़े अच्छे लगते हैं-2’ से कमबैक किया. इस बार दर्शकों ने दिशा की तो तारीफ की लेकिन शो के साथ वो कनेक्शन नहीं बन पाया.
2. पूजा गौर, मन की आवाज प्रतिज्ञा-2
इस शो का पहला सीजन काफी हिट रहा था लेकिन यह शो दोबारा वही जादू नहीं चला सका और जल्द ही बंद हो गया.
3. अंकिता लोखंडे, पवित्र रिश्ता-2
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस शो के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट हुई. दर्शकों को सुशांत की जगह शहीर शेख पसंद नहीं आए और यह शो भी बस नाम को ही वापसी कर पाया.
4. सुकीर्ति कांडपाल, स्टोरी 9 मंथ की
दिल मिल गए, प्यार की एक कहानी और ऐसे ही कई शो का हिस्सा रहीं सुकीर्ति ने ‘स्टोरी 9 मंथ’ की से शुरुआत की लेकिन बात नहीं बनी. यह शो एक दिलचस्प कॉन्सेप्ट के साथ शुरू हुआ था लेकिन दर्शक इससे कनेक्शन नहीं बना पाए और यह जल्द ही खत्म हो गया.
5. जिया मानेक, तेरा मेरा साथ रहे
जिया का ‘साथ निभाना साथिया’ काफी हिट रहा था. उनके किरदार की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ‘तेरा मेरा साथ रहे’ शुरू हुआ लेकिन वह जादू दोबारा नहीं चला.