देश में बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने आम जनता के लिए बड़ी राहत प्रदान की है. सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए जो हर महीने 150 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं, उनके लिए एक बहुत ही सस्ते दर पर बिजली देने का निर्णय लिया है.अब उनको 100 यूनिट बिजली 100 रुपए में मिलेगी. इसके बाद डेढ़ सौ यूनिट तक बिजली का बिल विशेष सब्सिडी के टैरिफ के तहत आएगा .
सरकार की इस योजना का फायदा बिजली उपभोक्ताओं को इसी महीने से मिलने लग जाएगा.अगर आप महीनेभर में 150 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं तो पहले 100 यूनिट का बिल 100 रुपए और इसके बाद 1-50 यूनिट का बिल वर्तमान टैरिफ 4.95 पैसा प्रति यूनिट से आएगा.
M.P. के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में शामिल जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि सभी शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए समान रूप से घरेलू कनेक्शन पर यह टैरिफ लागू किया गया है. सरकार के इस नए फैसले से अब 1.21 करोड़ उपभोक्ताओं में से 1.01 करोड़ उपभोक्ता को इसका फायदा मिलेगा.
कमलनाथ सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब मध्यप्रदेश में एक रुपए में एक यूनिट बिजली मिलेगी, लेकिन इसका फायदा केवल 100 यूनिट तक ही मिलेगा. इसके बाद 150 यूनिट तक विशेष सब्सिडी की बिजली मिलेगी. इसमें 150 यूनिट का फिक्स बिल 385 रुपए आएगा. 151 यूनिट होते ही उपभोक्ता को सामान्य टैरिफ के आधार पर पूरा बिल चुकाना होगा. नई योजना एक सितंबर से लागू बिजली बिल की यह नई योजना एक सितंबर से लागू हो जाएगी.