भारतीय सेना में भर्ती पाने वालों के लिए बड़ी खबर ये है कि अब अग्निपथ योजना के तहत ही सेना में भर्ती की जाएगी. ये मोदी सरकार की एक और नई योजना है, जो भी युवा सेना, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती होना चाहते हैं वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि एक्टर और सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला भी सेना में भर्ती होना चाहती हैं. वहीं अपनी बेटी के इस फैसले से रवि किशन काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया है.
पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी इशिता शुक्ला की एक फोटो साझा की है, जिसमें वो NCC की वर्दी में नजर आ रही हैं. साथ ही उनके हाथ में एक सर्टिफिकेट और मेडल भी नजर आ रहा है. वहीं इस पोस्ट और अपनी खुशी को साझा करते हुए रवि किशन लिखते हैं ‘मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला आज सुबह बोली पापा #AgnipathRecruitmentScheme में शामिल होना चाहती हूं. मैंने उससे कहा आगे बढ़ो बेटा’. वहीं जहां एक तरह कुछ लोग बेटी और रवि किशन के इस फैसले की प्रशंशा कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta 🇮🇳 pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
एक यूजर लिखता है कि ‘हां तो आपकी बेटी को रिटायरमेंट के बाद कोई कमी नहीं होगी. हर चीज को मास्टरस्ट्रोक क्यों समझते हैं?’. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि ‘जब इशिता की ट्रेनिंग होगी तो एक ट्वीट तब भी कर दीजिएगा’. एक और यूजर लिखता है कि ‘उन लाखों युवाओं का सोचिए जो 24-25 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे’. बता दें कि मोदी सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया किया अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए जवानों की नियुक्ति होगी. उसके बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा, जबकि बाकी जवान स्थाई पद पर नियुक्त होंगे.