पहली बार Sapna Choudhary का छलका दर्द कहा- भगवान किसी भी लड़की को स्टेज पर परफ़ॉर्मर न बनाये..

Ranjana Pandey
2 Min Read

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस से हर दिल अजीज बन चुकी हैं। आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां तक ​​पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। शायद यही वजह है कि बीते दिनों की बात करते-करते सपना उदास हो जाती है. aajtak.in से बातचीत के दौरान सपना ने अपने संघर्ष के दिनों का वो सच बताया है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.

वो नहीं मिला जिसके वो हक़दार थे अपने करियर के बारे में बात करते हुए सपना कहती हैं, मैं उतनी ही हक़दार हुआ करती थी। मैं यह नहीं खोज सकता हूँ। अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। मैं रुकने वाला नहीं हूं। मैं अपना अधिकार लूंगा। मैंने हमेशा अपने काम को पूजा माना है। लोग मुझे जानते हैं और प्यार करते हैं क्योंकि मैं सपना चौधरी हूं। मुझे अपने करियर से पहचान मिली। ये पहचान मुझे बहुत प्यारी है, जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहूंगी।

सपना आगे कहती हैं कि यह सफर मेरे लिए कभी आसान नहीं रहा। मैंने बहुत कुछ अनुभव किया है और देखा है। जब मैं शुरू में काम करता था तो लोगों की गालियां सुनता था। जो भी उस आंख से देखना चाहता था। खुद को साबित करने में वक्त लगता है। मुझे बहुत समय लगा। इस दौरान मैंने बस अपना काम पूरी लगन से किया।

बाकी सभी ने उम्मीद छोड़ दी थी। लोग जो बोलते थे, एक कान से सुनते थे और दूसरे कान से निकाल देते थे। देर रात यात्रा करते थे। लोग नीची नजरों से देखते थे। कई लोग कहते थे कि यह लड़की हमारी संस्कृति को खराब कर रही है। यह नाचता है, हमारे बच्चे इससे सीखते हैं। मैं आज भी यही कहता हूं कि भगवान किसी लड़की को स्टेज परफॉर्मर न बनाएं। क्योंकि हमने अंदर वो चीजें डाल दी हैं, जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *