ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स अपने पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति, आईपीएल नीलामी में रचा था इतिहास

Ranjana Pandey
4 Min Read

एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी थे, जो अपने अपनी दमदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी जबरदस्त बॉलिंग के लिए भी जाने जाते थे परंतु अब यह खिलाड़ी इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ के जा चुका है, जिसकी वजह से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की 14 मई रात को एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसी साल मार्च के महीने में पहले ही दो ऑस्ट्रेलियाई महान, शेन वार्न और रॉड मार्श के निधन ने सबको सदमे में रखा था और अब एंड्रयू साइमंड्स के चले जाने से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।

आपको बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स को विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वह आस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत में एक लीजेंड हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समेत भारत और अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भी एंड्रयू साइमंड्स को श्रद्धांजलि दी है।9 जून 1975 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में जन्मे एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई थे परंतु उनका बचपन इंग्लैंड में ही बिता। उनके परिवार में उनकी पत्नी लौरा और दो बच्चे क्लो और बिली हैं।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे एंड्रयू साइमंड्स 

आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स ने 1998 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद मध्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी कई बार मैच बदले। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ कर चले गए। एंड्रयू साइमंड्स की कमाई का साधन सिर्फ क्रिकेट ही रहा है। एंड्रयू साइमंड्स की कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर की है। अगर हम भारतीय रुपयों में देखें तो एंड्रयू साइमंड्स 38 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।

एंड्रयू साइमंड्स ने यह कमाई क्रिकेट मैचों और विज्ञापन के माध्यम से की। साथ ही उन्होंने कमेंट्री करते हुए भी पैसा कमाया। साथ ही साइमंड्स बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट टीम के मेंटोर भी थे। अगर T-20 फॉर्मेट थोड़ा जल्दी आता तो साइमंड्स की कमाई में काफी इजाफा होता। acknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रयू साइमंड्स हर महीने $40,000 से ज्यादा की कमाई करते थे। एंड्रयू साइमंड्स रिटायरमेंट के बाद से कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। इसके अलावा उनका सालाना वेतन और आय तकरीबन $480,000 से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जाती है।

आईपीएल नीलामी में रचा था इतिहास 

वाइट बॉल के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक एंड्रयू साइमंड्स आईपीएल भी खेल चुके हैं। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एंड्रयू साइमंड्स सबसे हॉट पिक्स में से एक थे और कैश रीच लीग आईपीएल के पहले सीजन में एंड्रयू साइमंड्स को डेक्कन चार्जर्स की टीम ने उन्हें 1.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। वह नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने और पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे।

उसके बाद एंड्रयू सायमंड्स मुंबई इंडियंस टीम के लिए भी खेले और पूरे आईपीएल करियर में 39 मैचों में 36.07 के औसत और 129.87 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 974 रन बनाए। आईपीएल के पहले सीजन में उन्होंने 153.33 के स्ट्राइक रेट से 4 मैचों में 161 रन बनाए थे।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *