गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ने के कारण कई लोगों के लिए gas cylinder खरीदना मुश्किल हो गया है। लेकिन अब सरकारी योजना के तहत आपको भी बिल्कुल ही फ्री में गैस सिलेंडर (Free GAS Cylinder) मिल सकता है। आज हम आपको केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बता रहे हैं। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है।
हमारे देश में आज भी भी ऐसी महिलाओं है, जिनके पास lpg gas cylinder नहीं है। ये महिलाएं आज भी खाना बनाने के लिए लकड़ी, उपले या दूसरे साधनों का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में महिलाओं को खाना बनाते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगती हैं। महिलाओं की इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है।
वर्तमान में हमारे देश में ज्यादातर महिलाएं सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का ( Free GAS Cylinder) लाभ उठा रहे हैं। आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप उज्ज्वला योजना में आवेदन करके Free GAS Cylinder का लाभ ले सकती हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर विजिट करना पड़ेगा। उस बाद योजना में आवेदन करने के ओप्शन सेलेक्ट करें।
नेक्स्ट स्टेप में आपकी स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। यहां आपको किसी एक डिस्ट्रीब्यूटर (Indane, HP and Bharat Gas) जिसकी आप सुविधा लेना चाहते हैं। उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
उस बाद वेबसाइट पर पूछी गई सभी जरूरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें और डिटेल्स दर्ज करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी वेबसाइट पर अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
आपका आवेदन को वेरीफाई किया जाएगा। अगर उसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं मिलती है तो आपको गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ही ले सकती हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इस योजना का ( Free GAS Cylinder) लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं।