24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कॉफी से फॉरेन टूर तक, शादी के बाद कुछ ऐसी है सना खान की लाइफस्टाइल

Smina Sumra
3 Min Read

Sana Khan B’day Spl: शादी करते ही सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) की किस्मत पलट गई क्योंकि अब आलीशान घर की मालकीन सना लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। इतना ही नहीं अपनी इस लाइफस्टाइल से सना खान अक्सर अपने फैंस को भी रूबरू करवाती हैं।

बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा सना खान (Sana Khan Birthday) आज 34वां जन्मदिन मना रही हैं। ‘बिग बॉस’ और बॉलीवुड फिल्म से सक्सेस हासिल करने वाली सना खान (Sana Khan) अब शोबिज से दूर अपने पति मुफ्ति अनस सैयद के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। सूरत के डायमंड मर्चेंट मुफ्ती अनस के साथ शादी करने के बाद सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) न केवल अब आलीशान घर की मालकीन हैं, बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल भी जीती हैं। तो चलिए जानते हैं सना खान की इस लाइफ स्टाइल के बारे में,

सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) का घर बेहद खूबसरत और आलिशान है। उनके घर को देखकर हर किसी की आंखें चौंधिया जाती है। शादी के बाद अपने पति अनस सैयद के साथ सना खान दुबई हनीमून के लिए गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने दुबई जाकर वहां की लग्जरी लाइफ़स्टाइल को भी एंजॉय किया था। दुबई में सना खान ने 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कॉफी का 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कॉफी का कप थामकर अपनी फोटोस को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

सना खान आए दिन अपने पति के साथ कहीं ना कहीं फॉरेन टूर पर जाती रहती है। अभी कुछ दिनों पहले ही वह अपने पति के साथ मालदीव गई थी जहां से उन्होंने क्रूज पर एक से बढ़कर एक पोज दिए थे।

सना अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ अक्सर मक्का और मदीना की जियारत पर भी जाती है और वहां से अपने फोटोस और वीडियोस को भी अपने फैंस के साथ शेयर करती है।
आलीशान घर और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के साथ ही सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) एक रेंज रोवर कार की भी मालकिन है। वर्तमान में इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

आज भले ही सना खान (Sana Khan Luxurious Life After Marriage) ने शोबिज को अलविदा कह दिया है, लेकिन आज भी वह इकोनॉमिकली स्टेबल है क्योंकि फिल्मी दुनिया को छोड़ने के बावजूद उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा है। फिलहाल एक्ट्रेस अपना एक स्पा चला रही है जिसका नाम ‘फेस स्पा बाय सना खान’ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *