आज के इस डिजिटल युग में लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय है यूट्यूब और अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं। ऐसे में यह एक कमाई का जरिया भी बनता नजर आ रहा है। यूट्यूब भी इस डिजिटल युग का अहम हिस्सा बन चुका है क्योंकि लोग सबसे ज्यादा वीडियो शेयरिंग इसी प्लेटफॉर्म से करते है। कुछ समय से यूट्यूब की लोकप्रियता आसमान छू रही है। ऐसे में कई लोग इस पर अपना ब्लॉग चलाते हैं जिसमें तरह तरह के कंटेंट शेयर करते हैं। इसमें ना सिर्फ बॉलीवुड के सितारे बल्कि अलग अलग क्षेत्र के लोग भी इसमें जोड़कर कई तरह के अपडेट्स लोगों के साथ शेयर करते नजर आते हैं। आज हम भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर के बारे में बात करेंगे। और जाएंगे उनके यू ट्यूबर बनने तक की कहानी।
कैरी मीनाटी अजय नगर
अजय नागर जो की कैरीमिनाटी के नाम यूट्यूब पर एक चर्चित चेहरा है। उनके इस चैनल 35 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर। है बिज़नेस कनेक्ट इंडिया के मुताबिक कैरीमिनाटी की कुल संपत्ति करीब 26 करोड़ रुपये की है। अगर बात की जाए उनके विडियोज की तो वह लोग सब रोस्टिंग वीडियो और डिस ट्रैक बनाते है। उन्होंने अपने इस चैनल को काफी फ्रेश और काफी अथेंटिक रखा है जिसकी वजह से लोग इससे जुड़े हुए हैं।
भुवन बाम
भारत की सबसे पसंदीदा यूट्यूबर में से एक भुवन बाम अपने कॉमेडी चैनल बीबी की वाइन के लिए जाने जाते हैं। मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ वह देश के टॉप यूट्यूबर्स में से एक जाने जाते हैं। वह सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि राइटिंग और सिंगिंग भी करते हैं।उनके द्वारा निभाए गए अलग अलग किरदार जैसे भुवन, बंछोड़दास, टीटू मामा, बबलू, इस जानकी, श्रीमती वर्मा, मिस्टर होला, जासूस मंगलु और कई केदार निभाते देखा गया है।स्पेस डिंडोरे वेब सीरीज में भुवन ने अपने इन सभी किरदारों को निभाया जो एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई। बिज़नेस कनेक्ट इंडिया के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये है।
आशीष चंचलानी
27 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ भारत के टॉप यूट्यूबर्स में से एक आशीष चंचलानी का चैनल वाइंस के नाम से है। उनके द्वारा की गई कॉमेडी कोलो बेहद पसंद करते हैं और इन विडियोज में वह अक्सर अपनी मम्मी की एक्टिंग करते नजर आते हैं। इन विडियोज के व्यूज मिलियन्स में होते हैं। अगर संपत्ति की बात करें तो बिज़नेस कनेक्ट इंडिया के द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में साल 2021 में उनकी कुल संपत्ति 29 करोड़ के आसपास बताई गई थी।
अमित भडाना
23.8 मिलियन से ज्यादा सब्स्क्राइबर के साथ यूट्यूब के महारथी कहलाने वाले अमित भडाना, इसका एक वीडियो यूट्यूब की साल 2018 ग्लोबल टॉप 10 वीडियो की सूची में दिखाया गया था। उन्होंने राजेश शर्मा, हेमंत पांडे, मनोज जोशी जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ भी काम किया है। बिज़नेस कनेक्ट इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अमित की कुल संपत्ति करीबन 57 लाख डॉलर है।
गौरव चौधरी
स्क टेक्निकल गुरु के नाम से मशहूर गौरव चौधरी फोर्ब्स इंडिया के 30 अंडर 30 की सूची में अपनी जगह बनाने में सफल रहे थे। उनका एक नहीं बल्कि दो चैनल है। एक उनका टेक्निकल गुरु जिसमें 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और दूसरा गौरव चौधरी के नाम से जिसमे 4.99 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी कुल संपत्ति का आकलन उस लगाया जाए तो उनकी संपत्ति करीबन 326 करोड़ रुपये की है।