अगर आप भी बॉलीवुड के दीवाने हैं और नई फिल्मों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि हम यहां आपको बताने वाले हैं कि इस साल फरवरी में ओटीटी और सिनेमा हॉल में बॉलीवुड की कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हम यहां आपको उन फिल्मों की रिलीज डेट की भी जानकारी देने वाले हैं। यहां आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की गहराइयां और राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो भी फरवरी में रिलीज होने वाली है। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं कि किस दिन कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है।
लूप लपेटा
![Looop Lapeta: रिलीज हुआ तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की 'लूप लपेटा' का ट्रेलर, इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म - Entertainment News: Amar Ujala](https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2022/01/13/750x506/l-l_1642054377.jpeg)
लूप लपेटा में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अहम भूमिकाओं में है और यह फिल्म 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म टॉम टाइक्वर की जर्मन एक्सपेरिमेंटल थ्रिलर रन लोला रन का हिंदी अडेप्टेशन है।
शाबाश मिट्ठू
![Shabaash Mithu: इस दिन रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू, राजकुमार राव की 'बधाई दो' से होगा मुकाबला - Entertainment News: Amar Ujala](https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/03/750x506/b_1638515598.jpeg)
यह भी तापसी पन्नू की फिल्म है और इस फिल्म की कहानी क्रिकेटर मिथाली राज पर आधारित है। फिल्म को राहुल ठोलकिया ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 4 फरवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी।
गहराइयां
![](https://flash.popxo.com/wp-content/uploads/sites/2/2022/02/gehraaiyan-1.jpg)
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां एक रिलेशनशिप ड्रामा है जो 11 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी रिलेशनशिप की कॉम्प्लेक्सिटी को दिखाती है।
बधाई दो
![](https://flash.popxo.com/wp-content/uploads/sites/2/2022/02/badhai-do.jpg)
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ये फिल्म कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक गे और एक लेसबियन कपल की है, जो परिवार के प्रेशर के कारण एक दूसरे से शादी करते हैं। यह फिल्म 11 फरवीर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गंगूबाई काठियावाड़ी
![](https://flash.popxo.com/wp-content/uploads/sites/2/2022/02/gangubai-1.jpg)
संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म की कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी पर आधारित है, जिन्हें छोटी उम्र में ही वेश्यवृति में धकेल दिया जाता है। इस फिल्म में गंगूबाई की जर्नी को दिखाया गया है और यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जयेशभाई जोरदार
![](https://flash.popxo.com/wp-content/uploads/sites/2/2022/02/jayeshbhai.jpg)
रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी गुजराती व्यक्ति जयेशबाई जोरदार पर आधारित है। इस फिल्म को भी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।