बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई खबर सुर्खियों में जगह बना ही लेती है। बात चाहे प्रोफेशनल हों, निजी हो या फिर सोशल मीडिया से जुड़े हुए हो किसी न किसी तरह कोई न कोई अभिनेता या अभिनेत्री सुर्खियों में आ ही जाते हैं।हम अक्सर देखते हैं कि फैंस से जुड़े रहने के लिए ऐक्टरस अपनी निजी जिंदगी के कई राज़ पर से पर्दा हटाकर कई चीजें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देते हैं। ऐसे में उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है।
जब यह ट्रोलिंग हद से ज्यादा बढ़ जाती है तब कई अभिनेता या अभिनेत्री सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की कोशिश करते है। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है जहाँ हाल ही में करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा था कि अब वह इस नेगेटिविटी से दूर जाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है कि वह ट्विटर छोड़ देंगे। ये पहला मौका नहीं है जब किसी बड़े सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अलविदा कहा हो। ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने पहले भी ऐसा किया है। आज हम उन्हीं के बारे में जाने देंगे।
करण जौहर
हाल ही में इस लिस्ट में जुड़ने वाला नाम निर्माता निर्देशक करण जौहर का है। उन्होंने 10 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उन्होंने इसमें मिल रही नेगेटिविटी से तंग आकर इसे अपने जीवन से दूरी बनाए रखने के लिए ऐसा किया। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में कहा कि वे अपने जीवन में नकारात्मक ऊर्जा को अपने से दूर रखना चाहते हैं, इसलिए वह ट्विटर से दूरी बना रहे हैं।
ईशा गुप्ता
आश्रम 3 वेब सीरीज सुर्खियां बटोरने वाली ईशा गुप्ता ने काफी समय पहले ही ट्विटर को अलविदा कह दिया था। वह भी इसमें हो रही ट्रोलिंग और नेगेटिविटी से परेशान होकर इससे छोड़ना ही बेहतर समझा। ईशा बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक रही है। उनकी बोल्ड और सेंशुअल फोटोस पर लोगों के भद्दे कमेंट्स ने उन्हें काफी हताश कर दिया था। इसलिए उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया।
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना ट्विटर अकाउंट बहुत पहले ही बंद कर दिया था। उन्होंने अपने आखिरी संदेश में ये लिखा है कि उन्हें बेवजह ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है जिसकी वजह से उनकी जिंदगी में नकारात्मकता कुछ आ गयी है और अब वे इसे दूर करना चाहती है इसलिए उन्होंने ट्वीट को ही अलविदा कह दिया।
आयुष शर्मा
आयुष शर्मा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के जीजा हैं जिन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट काफी पहले ही छोड़ दिया है। उन्होंने इसकी वजह उसमें मिल रही नेगेटिविटी को बताकर ट्विटर को छोड़ने का निर्णय लिया। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहीं अपने फैन्स से जुड़े हैं।
आमिर खान
इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम आमिर खान का है। वह पहले बॉलीवुड अभिनेता है जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस पर अपना अकाउंट डिलीट किया था। उन्होंने इसकी वजह अपने सोशल मीडिया को ज्यादा वक्त ना दे पाने को बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म से अपने अकाउंट डिलीट कर दिए थे।