आज के समय में इलेक्ट्रिक कारों का कुछ ज्यादा ही क्रेज देखने को मिल रहा है. इस मामले में भारत की सरकार का फोकस और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी मिलने से लोगों को इन्हे खरीदने का प्रोत्साहन भी मिल रहा है. अब भारत में TATA और हुंडई जैसी किफायती कार बनाने वाली कंपनियो के अलावा BMW और मर्सीडीज बेंज जैसी बड़ी कंपनिया भी इलेक्ट्रिक कार बना रही है. वर्तमान में आम इंसान ही नहीं बल्कि इंडिया के कुछ सेलिब्रिटी और करोड़पति लोग भी इलेक्ट्रिक कार उपयोग में लेते है. हम आपको आज मुकेश अंबानी से लेकर विराट कोहली जैसे सेलिब्रिटीज के इलेक्ट्रिक कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है.
मुकेश अंबानी
देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी भी इलेक्ट्रिक कार के शौकीन है. मुकेश अंबानी के पास टेस्ला मॉडल की नीले कलर की Tesla S100D कार है. यह कार उन्होंने विदेश से मंगवाई है और यह इलेक्ट्रिक सेड़ान के हाई परफॉर्मेंस वेरिएन्ट्स में से एक है. इसमें 100kwh की बैटरी आती है, जो 504 किमी तक चल सकती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे की है.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कार का बहुत शौक है और उनके कार कलेक्शन में कई सारी विंटेज कार शामिल है. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार खरीदी है जो Kia EV6 है. इसकी शुरुआती कीमत 59.95 लाख रूपये है.
विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास दो-दो इलेक्ट्रिक कार है. कोहली के पास एक नीले कलर की Audi ई-ट्रोन इलेक्ट्रिक कार है और इसके अलावा उनके पास रेड कलर की Audi ई-ट्रोन जीटी इलेक्ट्रिक कूपे है. वह Audi इंडिया के ब्रांड एंबेसडर भी है तो हो सकता है कंपनी ने उन्हें ये कारें गिफ्ट की हो.
रितेश देशमुख
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के पास पहले से ही टेस्ला कंपनी की एक इलेक्ट्रिक कार है. लेकिन अब उन्होंने BMW की iX iDrive40 इलेक्ट्रिक कार और खरीदी है. ये एक सुपरफास्ट SUV है जो मात्र 6.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रतिघण्टा है.
नीतिन गडकरी
भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी के पास भी BMW कंपनी की iX इलेक्ट्रिक SUV कार है. मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि BMW कंपनी ने ये कार खुद नीतिन गडकरी को गिफ्ट की है. इसकी कीमत 1.16 करोड़ रूपये बताई जाती है. ये सिंगल चार्ज में 425 किमी की यात्रा तय कर सकती है.