प्रियंका चोपड़ा से लेकर उर्वशी रौतेला सहित बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने पहनी महंगी ड्रेसेस

Ranjana Pandey
3 Min Read

रेड कार्पेट हो या कोई पब्लिक अपीयरेंस, फ़िल्मी पार्टी हो या फ़ैमिली पार्टी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस  की ड्रेसेस और लुक हमेशा अलग रहता है. वो जिस फ़ेक्शन में जाती हैं उनका लुक उसी हिसाब का होता है.

इन ख़ूबसूरत लुक्स के पीछे फ़ैशन डिज़ाइनर और मेकअप आर्टिस्ट की मेहनत तो होती ही है साथ ही मोटी रक़म भी लगती है. इनकी एक-एक ड्रेस हज़ारों और लाखों में होती है. कुछ तो करोड़ों तक भी पहुंच जाती हैं.

उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला अक्सर ही महंगी ड्रेस के लिए ट्रेंड होती हैं. इन्होंने दुबई में एक फ़िल्म के लिए सोने से बनी एक ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की क़ीमत 50 लाख अमेरिकी डॉलर थी, जो भारतीय रुपये में 37 करोड़ रुपये होती है.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने 2020 ग्रैमी अवार्ड्स के दौरान वाइट कलर का गाउन पहना था, जिसे इंटरनेशल डिज़ाइनर राल्फ़ एंड रूसो ने डिज़ाइन किया था. प्रियंका की इस डीप नेक लाइन ड्रेस ने काफ़ी सुर्खियां बटोरी थीं. इसकी क़ीमत लगभग 77 लाख रुपये थी.

 

करीना कपूर ख़ान

करीना कपूर ख़ान ने सोही अली ख़ान के बुक लॉन्च के समय बिभु मोहापात्रा का डिज़ाइन किया फ़ुल स्लीव्स रेड सिल्क शिफ़ॉन गाउन पहना था. इसकी क़ीमत 5 लाख 40 हज़ार रुपये थी.

 

 

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने 2020 में न्यू इयर ईव पर रोहित गांधी और राहुल खन्ना द्वारा डिज़ाइन किया ब्लैक शिमरी गाउन पहना था, जिसे स्ट्रैपी हील्स और हल्के मेकअप के साथ कम्प्लीट किया था. इस ड्रेस की क़ीमत 2 लाख 45 हज़ार रुपये से ज़्यादा थी.

समांथा रुथ प्रभु

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज के मेहंदी सेरेमनी के दौरान समांथा अक्किनेनी ने अर्पिता मेहता द्वारा डिज़ाइन किया पीले रंग की ड्रेस पहनी थी. इसकी क़ीमत 1 लाख 59 हज़ार रुपये थी.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट के दौरान पिंक बॉल गाउन पहना था, जिसे GE Addictive के अमेरिकन फ़ैशन डिज़ाइनर Zac Posen ने डिज़ाइन किया था. इसमें प्रोटो लैब्स प्लास्टिक एम्ब्रॉयडरी पीस यूज़ किए गए थे और इसे बनाने में 160 घंटे लगे थे.

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन ने नीता अंबानी की एक पार्टी के लिए 3 लाख 70 हज़ार रुपये का टक्सीडो पीले रंग का गाउन पहना था.

 

आलिया भट्ट

IIFA 2018 के रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट ने कर्व स्लीव्स वाला ब्लैक शिमरी गाउन पहना था. इसकी क़ीमत 23 लाख रुपये थी.

सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फ़ैशनिस्टा सोनम कपूर ने रॉल्फ़ लॉरेन (Ralph Lauren) द्वारा डिज़ाइन किया ब्लैक डैपर सूट पहना था. इसकी क़ीमत 4 लाख 36 हज़ार 728 रुपये थी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *