पिछले कुछ महीनों से पूरा देश बस यही सोच रहा था कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें सच हैं या सिर्फ अफवाह। लेकिन 9 दिसंबर, 2021 को कैटरीना और विक्की ने सभी के सवालों पर विराम लगा दिया। दोनों ने अपनी शादी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें पोस्ट करके सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।
इनकी शादी में साज सजावट, खाना और आउटफिट जितनी चर्चा में रहा उतना ही गेस्ट लिस्ट को लेकर भी सुर्खियां बनी रहीं।
विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर ये खबरें आई कि उन्होंने डिसाइड किया है कि वो अपने पिछले रिश्तों से किसी को भी आमंत्रित नहीं करेंगे। कैटरीना ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और सलमान खान या उनके परिवार को आमंत्रित नहीं किया था।
वहीं विक्की ने भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी को आमंत्रित नहीं किया था। लेकिन अब जबकि ये मिस्टर एंड मिसेज बन चुके हैं, तो इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने उन्हें शादी का तोहफा भेजा है, जिसके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है।
एक निजी टेब्लॉयड की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के लिए, एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने उन्हें एक हीरे का हार उपहार में गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत बताई गई है 2.7 करोड़ रुपय।.
दूसरी ओर, सलमान खान ने भी उन्हें और विक्की को एक रेंज रोवर गिफ्ट की है, जिसकी कीमत है 3 करोड़ रुपय। वहीं कैटरीना की बेस्ट फ्रेंड और रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने भी इस न्यूलीवेड कपल को लाखों रुपये की परफ्यूम की टोकरी गिफ्ट की।
इनके अलावा भी इंडस्ट्री के कई लोगों ने विक्की और कैटरीना को शानदार तोहफे भेजे हैं। अनुष्का शर्मा ने ‘ज़ीरो’ की को-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को हीरे की बालियां भेंट की है, जिसकी कीमत बताई जा रही है 6.4 लाख रुपय, वहीं शाहरुख खान ने जोड़े को एक महंगी पेंटिंग भेजकर सरप्राइज कर दिया, जिसकी कीमत रु 1.5 लाख रुपय बताई जा रही है।
जब सभी लोग इन दोनों को तोहफे भेज रहे हैं तो, बॉलीवुड के ग्रीक गॉड, ऋतिक रोशन कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने विक्की को एक BMW G310 R गिफ्ट की है, जिसकी कीमत रु. 3 लाख है।
तापसी पन्नू ने अपने ‘मनमर्जियां’ के सह-कलाकार, विक्की कौशल को एक प्लैटिनम ब्रेसलेट उपहार में दिया, जिसकी कीमत रु 1.4 लाख बताई गई है।
बता दें, 9 दिसंबर, 2021 को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर सभी से आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगी थीं।