रुबीना से श्वेता तिवारी तक, सफल होने के बावजूद बेरोजगार रहीं ये टीवी अभिनेत्रियां

Ranjana Pandey
3 Min Read

बड़े पर्दे की तरह मनोरंजन जगत का छोटा पर्दा भी काफी लोकप्रिय रहा है। टीवी की कई अभिनेत्रियों ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है।लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग के मामले में टीवी की अभिनेत्रियां बॉलीवुड की परियों से कम नहीं हैं। छोटे पर्दे ने बॉलीवुड को भी बड़े-बड़े कलाकारों की सौगात दी है।आज आपको उन टीवी अभिनेत्रियों से मिलवाएंगे, जिन्हें सफल होने के बावजूद बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है।

 

रुबीना दिलैक

इस सूची में पहला नाम लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक का है। उन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में कहा कि वह बेरोजगार थीं।उन्होंने बताया कि वह घर पर नहीं बैठना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने स्टंट पर आधारित शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के प्रस्ताव को स्वीकार किया।बता दें कि रुबीना बहुत जल्द अपनी फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म 10 जून को ZEE5 पर प्रसारित होगी।

श्वेता तिवारी

अभिनेत्री श्वेता तिवारी की एक अदा पर लाखों दिल फिदा हो जाते हैं। एकता कपूर के धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ से उन्होंने अपनी मजबूत पहचान बनाई थी।यह सीरियल खत्म होने के बाद धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया। कई सालों तक तो वह पर्दे पर नजर भी नहीं आईं।हालांकि, लंबे समय बाद पिछले साल उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से वापसी की थी। एक बार फिर वह टीवी के पर्दे से दूर हैं।

 

निया शर्मा

निया शर्मा उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन पर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया। इस अभिनेत्री को सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से काफी शोहरत मिली थी।हालांकि, इस शो में सफल होने के बाद वह 9 महीने तक बेरोजगार रही थीं। काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें ‘जमाई राजा’ में काम करने का अवसर मिला।निया ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनके पास काम नहीं था, तो किसी ने उनकी मदद नहीं की।

उर्वशी ढोलकिया

‘कसौटी जिंदगी की’ ने श्वेता के अलावा उर्वशी ढोलकिया को भी रातों-रात स्टार बना दिया था। इसे बिडंबना ही कहा जाएगा कि इस सीरियल के बाद वह भी बेरोजगार हो गई थीं।उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि लंबे समय तक उनके पास कोई कामकाज नहीं था। इसके बाद उन्हें रियलिटी शो में काम मिला।इसके बाद एक बार फिर वह मनोरंजन की दुनिया से गायब हो गईं।

सुमोना चक्रवर्ती

सुमोना चक्रवर्ती को हाल के दिनों में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में देखा गया था। कई शोज में उन्होंने एंकरिंग भी की है। एक दौर ऐसा भी था, जब उनके पास काम नहीं था।उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘काम नहीं है, फिर भी परिवार को पाल पा रही हूं, यह भी एक प्रिवलेज है। कई बार खराब महसूस होता है। एंडोमिट्रियोसिस के कारण दर्द होता है, मूड स्विंग होता है, जो इमोशनली बहुत खराब महसूस कराता है।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *