विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रत्येक साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद लोगों को तंबाकू के नुकसान के बारे में जागरूक करना है।इस पहल का असर बॉलीवुड सितारों पर भी हुआ है। ये बात जगजाहिर है कि इंडस्ट्री के कई सितारों को धूम्रपान की बुरी लत है।आज इस मौके पर आपको उन कलाकारों से मिलवाएंगे, जिन्होंने अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए धूम्रपान को छोड़ दिया।
सलमान खान
इस सूची में पहला नाम दिग्गज अभिनेता सलमान खान का है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान एक समय चैन स्मोकर हुआ करते थे। उन्हें सिगरेट पीने की लत लगी हुई थी।जब सलमान Trigeminal neuralgia डिसऑर्डर (चेहरे की नसो में दर्द) से पीड़ित हो गए, तो उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी।उन्होंने अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए फैंस के सामने भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया। लोग उनके इस फैसले से प्रेरित हो सकते हैं।
दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन उन सितारों में शामिल हैं, जिन्हें धूम्रपान की लत ने जकड़ लिया था। उन्हें इस लत से छुटकारा पाने में लंबा वक्त लगा।कहा जाता है कि धूम्रपान छोड़ने के उनके पांच प्रयास विफल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने एक किताब पढ़ी, जिसमें धूम्रपान छोड़ने के कुछ तरीके बताए गए थे।इससे ऋतिक को फायदा हुआ और उन्होंने स्मोकिंग को सदा के लिए छोड़ दिया।
इस कड़ी में अगला नाम अर्जुन रामपाल का है, जिन्हें सिगरेट की लत से पीछा छुड़ाने में पसीने छूट गए।उनके लिए सिगरेट छोड़ना आसान नहीं था। इस अभिनेता ने भी धूम्रपान को छोड़ने के कई प्रयास किए।जब अर्जुन को लगा कि उनकी इस लत के कारण उनके बच्चों पर असर पड़ेगा, तो उन्होंने धूम्रपान को छोड़ दिया।रिपोर्ट की मानें तो उन्हें धूम्रपान की बुरी आदत से बाहर निकालने में ऋतिक ने भी काफी मदद की।
रणबीर कपूर को 15 साल की उम्र से ही धूम्रपान की लत लग गई थी। उन्होंने खुद कबूल किया था कि यह सबसे खराब आदतों में से एक है। वह धूम्रपान से छुटकारा पाने के लिए ऑस्ट्रिया गए थे।इसे छोड़ने के उनके कई प्रयास असफल हो गए थे।खबरों की मानें तो ‘बर्फी’ की शूटिंग के दौरान निर्देशक अनुराग बसु ने उन्हें धूम्रपान का विरोध करने के लिए मजबूर किया, जिससे उन्हें इसे छोड़ने में मदद मिली।
अजय देवगन भी उन सितारों में शामिल हैं, जो कभी धूम्रपान के अत्यधिक आदी थे। कहा जाता है कि फिल्म ‘रेड’ के सेट पर उन्होंने सिगरेट छोड़ने का संकल्प लिया था।अजय के इस निर्णय से फिल्म की पूरी टीम खुश हो गई थी।कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया है कि अजय ने अपनी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री काजोल के कहने पर धूम्रपान को छोड़ने का निर्णय लिया।
बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान का नाम इस फेहरिस्त में शामिल है। धूम्रपान की लत के कारण जब उनकी तबीयत बिगड़ गई, तो उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया।कहा जाता है कि इस लत के कारण सैफ को एक बार हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्होंने अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए धूम्रपान को हमेशा के लिए त्याग दिया।सैफ से प्रेरणा लेकर उनके फैंस इस लत से छुटकारा पा सकते हैं।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान को भी धूम्रपान की आदत ने जकड़ लिया था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2011 में उन्होंने छोटे बेटे आजाद के पैदा होने के बाद स्मोकिंग से दूरी बना ली।वैसे भी आमिर जो एक चीज ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।आमिर ने धूम्रपान को छोड़कर एक नजीर पेश की है। जब कोई बड़ा स्टार ऐसा निर्णय लेता है, तो उसका असर समाज पर भी पड़ता है।