बॉलीवुड में स्टार किड्स की निजी जिंदगी काफी अलग होती है और ये भी हमारी तरह फेलियर और सक्सेस से गुजरते हैं। स्टार किड्स अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा होते हैं, लेकिन हो सकता है कि इनके बारे में कुछ बेसिक चीज़ें आपको न पता हों। जैसे इनकी क्वालिफिकेशन.. स्टार किड्स के फैशन, फिल्मों और गुड लुक्स की बात तो की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कितने पढ़े-लिखे हैं? आज हम आपको बताने जा रहे हैं फेमस स्टार किड्स की पढ़ाई-लिखाई के बारे में।
सारा अली खान
सारा अली खान ने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ हिस्ट्री एंड पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। 25 साल की सारा सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं।
आर्यन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़े हुए हैं। इसके बाद लंदन के सेवेनओक्स स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की। 2016 में आर्यन खान ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट, सिनेमेटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन किया है। 24 साल के आर्यन फिल्ममेकर बनना चाहते हैं।
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान पढ़ाई के लिए लंदन के एक बोर्डिंग स्कूल में रहे। वह भी एक्टर बनना चाहते हैं इसलिए वह करण जौहर की अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं और फिल्ममेकिंग से जुड़ी बारीकियां सीख रहे हैं।
सुहाना खान
सबसे चर्चित स्टार किड्स की बात हो और सुहाना खान का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। सुहाना खान ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है। इसके अलावा, वो इंग्लैंड के एर्डिंग्ली कॉलेज से पढ़ी हैं। सुहाना खान फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग ट्रेनिंग कोर्स कर रही हैं। 21 साल की सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर भी उन स्टार किड्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। जान्हवी कपूर एक्ट्रेस बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने लॉस एंजेलिस के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टिट्यूट में फिल्ममेकिंग का कोर्स किया और फिर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया।
खुशी कपूर
अपनी बड़ी बहन जाह्नवी की तरह ही खुशी कपूर भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ी हुई हैं। वो फिलहाल न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में पढ़ रही हैं। वैसे खुशी की रुचि मॉडलिंग में ज्यादा है और वो आगे चलकर इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं।
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद अनन्या ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन के लिए दाखिला लिया था लेकिन ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ में लीड हीरोइन का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं।
नव्या नवेली नंदा
नव्या नवेली नंदा अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने नव्या के ग्रेजुएट होने पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी। नव्या ने लंदन के सेवेनओक्स स्कूल से पढ़ाई की है। इसके अलावा, वो न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से हाल ही में ग्रेजुएट हुई हैं।
प्रनूतन बहल
मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन अभी तक सिर्फ एक ही फिल्म ‘नोटबुक’ में नजर आई हैं। उन्होंने मुंबई के जॉन कैनन स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद मुंबई के ही सरकारी लॉ कॉलेज से लीगल साइंस और लॉ में ग्रेजुएशन की। इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर मास्टर्स की डिग्री हासिल की। प्रनूतन एक प्रोफेशनल लॉयर हैं।
अलाया फर्नीचरवाला
सैफ अली खान के साथ ‘जवानी जानेमन’ में काम करने वाली अलाया ने जमनाबाई नर्सरी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। इसके अलावा वो लंदन फिल्म अकादमी से फिल्म आर्ट्स में कोर्स भी करके आई हैं।