बॉलीवुड स्टारकिड्स हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको इन स्टारकिड्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, बेटी सुहाना खान से लेकर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम अली खान, श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर समेत कई स्टारकिड्स के नाम शामिल हैं।
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने बैचलर ऑफ हिस्ट्री एंड पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। वह न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। सारा 26 साल की हैं।
20 साल के इब्राहिम, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए लंदन के एक बोर्डिंग स्कूल में रहे। इब्राहिम भी बॉलीवुड में जगह बनाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने वह करन जौहर की अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं।
अनन्या पांडे चंकी पांडे की बेटी हैं। 23 साल की अनन्या ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन के लिए दाखिला लिया लेकिन स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट, सिनेमेटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने पहले लंदन के सेवनओक्स हाई स्कूल से पढ़ाई की । आर्यन फिलहा ड्रग्स केस में फंसने के बाद इंडिया में ही फिल्म मेकिंग सीख रहे हैं।
शाहरुख की बेटी सुहाना ने पहले धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से स्कूलिंग की और उसके बाद वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिस्क स्कूल ऑफ़ आर्ट्स से फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रही हैं। सुहाना 21 साल की हैं और वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
23 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं। 2020 में उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी मुंबई में उनके घर पर हुई थी । लॉकडाउन लगने के कारण नव्या लंदन नहीं जा पाई थी। इस वजह से उन्हें इंडिया में ही अपनी ग्रैज्युएशन सेरेमनी मनानी पड़ी।
जान्हवी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की। जान्हवी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने लॉस एंजिलिस के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टिट्यूट में फिल्ममेकिंग का कोर्स किया। 24 साल की जान्हवी ने 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया था।