टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने शादी के बाद अपने पति से तलाक ले लिया है और इसके पीछे का कारण उन्होंने घरेलू हिंसा बताया है. आज हम टीवी कि उन्हें एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पतियों पर हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया है. आइए जानते हैं कौन कौन सी हसीनाएं हैं लिस्ट में शामिल….
डिंपी गांगुली
टीवी एक्ट्रेस और मशहूर मॉडल रह चुकी डिंपी गांगुली ने साल 2010 में राहुल महाजन से शादी की थी. उन्होंने राहुल महाजन के रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जायेंगे में काफी सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन दोनों का यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और शादी के 4 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया. डिंपी ने अपने पति राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. फिलहाल डिंपी गांगुली दुबई के इंजीनियर रोहित रॉय से शादी कर चुकी है और इनके एक बेटा और एक बेटी भी है.
चाहत खन्ना
टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में आयशा का किरदार निभाने वाली चाहत खन्ना ने साल 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही एड्रेस चाहत खन्ना ने अपने पति पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया. साल 2018 में इस कपल का तलाक हो गया और इनके दो बेटी है, जिनका नाम जोहर और अमायरा है.
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई आए दिन अपने विवादों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. रश्मि देसाई ने साल 2012 में नंदीश संधू से शादी कर ली थी शादी के 2 साल बाद ही रश्मि देसाई इस रिश्ते को तोड़ने पर मजबूर हो गई. इसके बाद कपल ने तलाक के लिए अर्जी दी, लेकिन इन दोनों के बीच समझौता हो गया और नच बलिए 7 में दोनों एक बार साथ दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही थी कि रश्मि देसाई पर शारीरिक हिंसा हुई है.
दलजीत कौर
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने ‘कुलवती’ सीरियल में नियति नाम की लड़की की भूमिका अदा की थी. इसके बाद दलजीत ने टीवी एक्टर शालीन भनोट से साल 2009 में शादी की थी. इस कपल ने डांस रियलिटी शो नच बलिए का सीजन 4 भी जीता था. यह खबर लोगों की पसंद बन गया था, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. ख़बरें हैं कि शारीरिक शोषण के कारण इन दोनों का तलाक हो गया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
श्वेता तिवारी
टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी श्वेता तिवारी ने साल 1998 में अपने बॉयफ्रेंड राजा चौधरी से शादी की थी और इसके 2 साल बाद ही उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी का दुनिया में स्वागत किया. वैसे तो इनकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी लेकिन जानकारी के अनुसार उनके पति, श्वेता तिवारी के शो के सेट पर पहुंच जाते और जबरन पैसों के लिए हंगामा खड़ा कर देते थे.
इसके बाद 27 साल की उम्र में श्वेता तिवारी का एहसास हुआ कि चीजें उनके हाथ से निकल रही है तो उन्होंने 9 साल लंबे इस शादीशुदा रिश्ते को तोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी और घरेलू हिंसा को कारण बताया. इसके बाद 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी की. श्वेता तिवारी को प्यार नसीब नहीं हो पाया और साल 2017 में उन्होंने अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया.