सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर लता मंगेशकर तक, मरने के बाद दान कर दी गई इन स्टार्स की प्रॉपर्टी

Ranjana Pandey
3 Min Read

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जो किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो मरने के बाद भी दुनिया के काम आ रहे हैं.इनकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये ऐसे चमकते सितारे हैं जो दुनिया से जाने के बाद किसी और की जिंदगी रोशन कर रहे हैं. इन सितारों में लता मंगेशकर से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक का नाम शामिल है. आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

1. सिद्धार्थ शुक्ला 

सिद्धार्थ छोटे पर्दे के सबसे पसंदीदा कलाकार थे. उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिग बॉस में जब वो बीमार पड़े को हॉस्पिटल से उनके साथ लाइव बातचीत की गई थी. सिर्फ इसलिए क्योंकि जनता सिद्धार्थ को देखना चाहती थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ की विल में कहा गया है कि वह अपनी प्रॉपर्टी चैरिटी में देना चाहते हैं. इस पर ऑफीशियली कोई जानकारी नहीं है लेकिन उनकी वसीयत को लेकर यही खबर है. बताया जाता है कि सिद्धार्थ की नेट वर्थ करीब 50 करोड़ रुपए है.

2. सुशांत सिंह राजपूत

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के परिवार ने उनकी सारी प्रॉपर्टी चैरिटी में देने का फैसला किया है. इतना ही नहीं उनके परिवार ने पटना के राजीव नगर वाले घर को मेमोरियल बनाने का फैसला भी किया है.

3. इरफान खान

इरफान खान के जाने के बाद उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने ऐलान किया था कि वह इरफान की प्रॉपर्टी में से बड़ा हिस्सा चैरिटी में देंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 600 करोड़ रुपए दान में दिए गए थे.

 

4. लता मंगेशकर

6 फरवरी 2022 को इस दुनिया को अलविदा कहने वाली लता मंगेशकर ने अपनी वसीयत में कहा था कि वह अपनी प्रॉपर्टी चैरिटी में देना चाहती हैं. उनकी नेट वर्थ करीब 500 करोड़ रुपए के करीब थी.

5. श्रीदेवी

श्रीदेवी के जाने के बाद उनके पति बोनी कपूर ने उनकी प्रॉपर्टी में से एक बड़ा हिस्सा चैरिटी के तौर पर दे दिया था. खबर है कि उन्होंने एक गांव में स्कूल भी बनवाया और वहां फ्री शिक्षा दी जाती है.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *