Sonam Kapoor से लेकर काजल अग्रवाल तक इन एक्ट्रेसेज ने तोड़े उम्र के बंधन, जानें कौन किस उम्र में बनी मां

Ranjana Pandey
2 Min Read

बॉलीवुड में साल 2022 कई परिवारों के लिए खास होने वाला है क्योंकि इनकी जिंदगी में नए मेहमान की एंट्री होने वाली है.बी-टाउन की इन एक्ट्रेसेज ने उम्र के बंधन को तोड़ते हुए मां बनने का फैसला लिया. ये उन लड़कियों के लिए भी प्रेरणा हैं जो शादी देर से करने के लिए सोसायटी की बातें सुनकर तंग आ चुकी हैं. इन एक्ट्रेसेज ने प्रेग्नेंसी से जुड़े उम्र के बैरियर तोड़े हैं और अब इस पड़ाव को इंजॉय कर रही हैं.

1. सोनम कपूर

सोनम कपूर 36 साल की हैं. उन्होंने 21 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की. इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. अनिल कपूर को भी नाना बनने की खूब बधाइयां मिल रही हैं.

2. काजल अग्रवाल

सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू भी जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. काजल की उम्र की बात की जाए तो वह भी सोनम के बराबर हैं यानी कि 36 साल की हैं.

3. भारती सिंह

भारती प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में हैं. अप्रैल में पहले हफ्ते में वह नन्हें मेहमान को वेलकम करेंगी. वह 37 साल की हैं.

 

4. देबीना बनर्जी

देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने फरवरी 2022 में गुड न्यूज शेयर की. इस बीच गुरमीत, देबीना का काफी खयाल भी रख रहे हैं. उम्र की बात की जाए तो देबीना 34 साल की हैं.

5.कृतिका सेंगर धीर

सेलिब्रिटी कपल कृतिका सेंगर धीर और निकितिन धीर जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. कृतिका और निकितिन अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं और दोनों ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की थी. कृतिका 36साल की हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *