‘गदर 2’ की स्टोरी हुई लीक? फिल्म में सनी देओल तो होंगे लेकिन सकीना की होगी छुट्टी

Ranjana Pandey
2 Min Read

अभिनेता से नेता बने सनी देओल की सबसे सुपरहिट और आइकॉनिक फिल्म की बात की जाए तो सबसे पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का नाम जुबान पर आएगा. ये फिल्म अपने दौर की सबसे सफल फिल्मों में से एक हैं, फिल्म ने ‘हम आपके हैं कौन’ को पछाडकर सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड भी बनाया था. सबसे रोचक बात ये हैं कि फिल्म उस समय की ब्लाक-बास्टर ‘लगान’ के साथ रिलीज हुई थी, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

मीडिया में खबर ये हैं कि जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल देखने को मिल सकता हैं लेकिन इस बार की कहानी पहले से कुछ अलग होगी.

पिंकविला के मुताबिक गदर के सीक्वल में सनी देओल पाकिस्तान पत्नी नही बल्कि बेटे को लेने जाएगा. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इच्छा जताई थी कि वह गदर 2 बनाना चाहते हैं लेकिन उन्होंने अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की हैं कि ये फिल्म कब बनेगी.

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म में तारा सिंह का किरदार सनी देओल ने निभाया था जबकि उनकी पत्नी सकीना का किरदार अमीषा पटेल ने निभाया था. फिल्म के सीक्वल ‘गदर 2’ में ऑरिजनल कास्ट रहेगी. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा जल्द ही इसकी स्क्रिप्ट लिखेंगे.

गदर 2 पर काम करने से पहले अनिल शर्मा फिल्म ‘अपने 2’ को पूरा करेंगे. इस फिल्म में भी धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.

मीडिया में रिपोर्ट ये भी हैं कि इस बार फिल्म के सीक्वल में सकीना के किरदार के लिए अमीषा पटेल नहीं होगी. ये किरदार कौन निभाने वाला हैं ये भी अभी पक्का नहीं हो पाया हैं हालाँकि फिल्मों से दूरियां बनाने वाली अमीषा को ये रोल मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा हैं.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *