Gadar 2: सनी देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, इसमें तो कोई शक नहीं है। यहां तक कि 2001 के दौरान ‘गदर’ फिल्म आई थी, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। लेकिन अब 22 साल बाद ‘गदर एक प्रेम कहानी’ फिल्म का सीक्वल आने की संभावना बताई जा रही है। यह फिल्म 2022 में नहीं बल्कि 2023 में रिलीज होगी, ऐसा कहा जा रहा है। लेकिन इस अपकमिंग फिल्म को लेकर एक ऐसी बात सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं। दरअसल हाल ही में डायरेक्टर के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें सामने रखी है। ‘गदर 2’ के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में ऐसे एक्शन सीन दिखाए जाएंगे जो कि आज तक किसी भी फिल्म में नहीं देखे गए।
Gadar 2: उत्कर्ष शर्मा ने दी खास जानकारी
दरअसल उत्कर्ष शर्मा ने अपनी फिल्म के बारे में कुछ बातें बताई है। उन्होंने कहा कि फर्स्ट पार्ट के दौरान उस फिल्म को आज भी लोग बेहद याद करते हैं क्योंकि उस फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग और दिल छू जाने वाले गाने थे। इसके साथ साथ गदर फिल्म में एक्शन सीन को भी लोग आज भी याद रखते हैं। इसीलिए उत्कर्ष शर्मा का कहना है कि पार्ट 2 के दौरान ऐसे ऐसे एक्शन सीन दिखाए जाएंगे जो कि आज तक दिखाई नहीं गए हैं। यहां तक कि फिल्म की तैयारी के लिए उत्कर्ष शर्मा ने 1 महीने तक साउथ इंडस्ट्री के कोरियोग्राफर से ट्रेनिंग भी ली है। उनका कहना है कि उन्होंने 1 महीने में प्रॉपर ट्रेनिंग ले ली है, ताकि उनसे कोई भी गलती ना हो सके।
Gadar 2: सनी देओल के साथ काम करने का अनुभव किया शेयर
उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के साथ काम करने का अनुभव भी अपने इंटरव्यू में बताया। उनका कहना है कि सनी देओल के साथ वक्त बिताने पर पता चला कि सनी देओल खुद में एक पूरी इंस्टिट्यूट है। यहां तक कि सनी देओल एक टैलेंटेड, डेडिकेटेड और अनुशासन से भरे हुए इंसान है जो कि उन्हें बेहतर बनाता है।
उत्कर्ष शर्मा का कहना है कि उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में सनी देओल के साथ काम किया था। उस दौरान से लेकर आज तक सनी देओल में कुछ नहीं बदला, वह आज भी सपोर्टिव और केयर करने वाले व्यक्तित्व के इंसान हैं। उनका यह भी कहना है कि मैं अपने आपको बहुत ज्यादा खुश किस्मत समझता हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म 15 अगस्त 2023 के दौरान रिलीज होने की संभावना बताई जा रही है।