सुपर डुपेर हिट फिल्म ग़दर-2 का लोगो ने बेसब्री से किया था इंतजार और अब ग़दर-3 की बात सुन कर ही लोगो में बहुत एक्सकिटमेंट आ गई है। लोगो बहुत खुश हो रहे है और बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
न्यू ईयर पर ‘गदर-3’ की अनाउंसमेंट करेंगे मेकर्स:तारा सिंह से जुड़ी रहेगी कहानी, अगस्त 2024 में शुरू होगी शूटिंग, 2025 में रिलीज होगी सनी देओल के करियर और बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक गदर-2 के अगले पार्ट पर जल्द काम शुरू होगा। इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 22 साल पहले 2001 में रिलीज हुआ था।
‘गदर 2’ की बंपर सफलता को देखते हुए इस फिल्म के मेकर्स इसके तीसरे पार्ट में ज्यादा देरी नहीं करने का फैसला किया है. अलग सब कुछ मेकर्स के प्लान के अनुसार रहा तो, टीम जल्द ही इस पर काम शुरू कर देगी।
सनी देओल।
सनी देओल (जन्म अजय सिंह देओल, 1 9 अक्तूबर 1957) एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता जो कि हिंदी सिनेमा में विशेषकर उनके कार्यों के लिए जाना जाता है। वह अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र के पुत्र हैं, और अभिनेता बॉबी देओल और एशा देओल के बड़े भाई हैं। तीस साल के एक फिल्म के कैरियर में, देओल ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। बॉक्स ऑफ़िस इंडिया ने देवी को नब्बे के दशक के समग्र स्टार के रूप में सूचीबद्ध किया।
Gadar 2 तारा सिंह का 22 साल बाद भी वही जादू एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। सनी देओल की 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई।ये फिल्म सबसे तेजी से 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली हिंदी फिल्म बनी जिसने इन बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।
गदर 2 की आज तक कितनी कमाई हुई ?
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘गदर 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 516.13 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 674 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। नहीं तोड़ पाएगी ‘पठान’ का रिकॉर्ड? ‘गदर 2’ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब है।
सनी देओल की इस फिल्म के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब ये आंकड़ा 517.73 करोड़ तक जा पहुंचा है।
गदर -3
गदर -3 का बैकड्रॉप बनारस में में शूट किया जाएगा. इसके साथ ही फिल्म की 14 से 15 दिनों तक वहां अलग-अलग लोकेशंस पर शूटिंग की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर से इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
खबर ये भी कि गदर -3 में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की कहानी को एक नए प्लॉट के साथ लाया जाएगा. फिल्म में सनी-अमीषा की जोड़ी फिर कहर बरपाएगी. हालांकि इस बार विलेन की चर्चा जोरों पर है. अटकलों की मानें तो, मनीष वाधवा के बेटे ही विलेन बनेंगे और वो बाप का बदला लेंगे।
वहीं फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राणा भाटिया का कहना है कि अगले पार्ट की कहानी क्रैक हो चुकी हैं ऐसे में इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. आपको बता ें कि साल 2024 में ‘गदर-3’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी. खबरों की मानें तो यह अगस्त 2025 के आस-पास इसे होगी।