आलिया भट्ट इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में छाई हुई हैं। गौरतलब है कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हुई है। एक लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार आलिया की फिल्म बड़े पर्दे पर लग चुकी है। आपको बता दें कि यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई है।एक्ट्रेस के साथ अजय देवगन भी इस फिल्म में अहम किरदार में हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर आ रही है। ऐसा बताया जाता है कि आलिया से पहले गंगूबाई का किरदार इन फेमस एक्ट्रेसेस को ऑफर हुई थी। आइए जानते हैं।
दीपिका पादुकोण
ऐसा बताया जाता है कि आलिया का किरदार पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर किया गया था। दीपिका पादुकोण जो इससे पहले निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम कर चुकी हैं, को कामठीपुरा की सबसे प्रसिद्ध मैडमों में से एक गंगूबाई हरजीवनदास के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि यहां बात क्यूं नहीं बन पाई इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
प्रियंका चोपड़ा –
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में काशी बाई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। यही कारण है कि संजय लीली भंसाली उन्हें गंगूबाई के रोल के लिए साइन करना चाहते थे। हालांकि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका को अप्रोच नहीं किया गया था यह महज एक अफवाह थी।
रानी मुखर्जी
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था। ये कहना गलत नहीं होगा कि रानी ने इस फिल्म में अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था। कुछ मीडिया खबरों में ऐसा दावा किया गया था कि गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए निर्देशक ने रानी मुखर्जी को अप्रोच किया था। हालांकि बाद में खबरें सामने आईं कि यह महज एक अफवाह थी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाने वाले थे। अमीन फैजी के चरित्र को अंततः जिम सर्भ द्वारा चित्रित किया गया है, जिन्होंने भंसाली के साथ ‘पद्मावत’ में काम किया था।