बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान यू तो एक चर्चित शख्सियत में से एक है। गौरी खान लाइमलाइट से काफी दूर रहती है लेकिन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव पाए जाती है। आज गौरी खान एक इंडिपेंडेन्ट वुमेन की जीती जागती मिसाल है।
वह अपने सुपरस्टार हस्बैंड शाहरुख खान पर किसी भी चीज़ को लेकर डिपेंडेंट नहीं है। वह भारत की सक्सेसफुल बिजनेसवुमन में से एक है, उनके नाम अरबों की प्रॉपर्टी भी है। 8 अक्तूबर यानी की कल उन्होंने अपना 52वां बर्थडे मनाया। आज हम गौरी खान के नेटवर्क के बारे में जाने देंगे और उनसे जुड़े हुए कुछ खास खबरों पर भी गौर फरमाएंगे।
गौरी खान बिज़नेस की दुनिया में काफी सक्रिय रहे हैं। अपने पति के सुपरस्टार के स्टारडम को उन्होंने कभी भी इस्तेमाल नहीं किया बल्कि उन्होंने अपनी एक इंटीरियर डिज़ाइनिंग की कंपनी खोली है। गौरी खान पेशे से एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर है।
View this post on Instagram
उन्होंने इंटीरियर डिज़ाइनिंग की पढ़ाई पूरी कर के खुद को “ड्रीम होम्स विथ गौरी खान” के नाम से अपना ऑफिस खोला है। उन्होंने इस ऑफिस के लिए खुद मेहनत किया और अपनी कंपनी में कई लोगों को भी रोजगार भी दिया है। गौरी खान ने कई बड़े बिजनेसमैन और फिल्मी सितारों के घरों को उनके सपनों के महल में तब्दील किया है। इस लिस्ट मे मुकेश अंबानी, करण जौहर, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर समेत कई बड़ी हस्तिया शामिल है।
View this post on Instagram
गौरी खान ना सिर्फ इंटीरियर डिज़ाइनिंग की कंपनी चलाती है बल्कि वह रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट कंपनी की भी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। फॉर्च्यून मैगजीन ने गौरी खान को 50 मोस्ट मोस्ट पावरफुल विमिन की लिस्ट में शामिल किया था।
View this post on Instagram
एक रिपोर्ट के मुताबिक गौरी खान का नेटवर्क 1600 करोड़ रुपये के आसपास है। वैसे अगर बात करें शाहरुख खान की तो उनका नेटवर्क 5000 करोड़ रुपये का बताया जाता है। और दोनों को नेटवर्क मिलाकर 7000 करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है।